Friday 5 October 2018

जानिए किस बैंक में अकाउंट खुलवाने पर आपको अधिक लाभ होगा

bank account kaise khole,private banks account opening,bank account in hindi,saving account,saving account kaha khole,current account opening

जानिए किस बैंक में अकाउंट खुलवाने पर आपको अधिक लाभ होगा

दोस्तों हम सभी लोग अपने पैसे को बैंक में इसलिए जमा करते हैं. ताकि हमारा पैसा सुरक्षित रहे और हम जब चाहे अपने पैसे का इस्तेमाल कर सकें. यदि हम अपने पैसे को बैंक के अंदर जमा करते हैं तो हमें जमा राशि पर ब्याज मिलता रहता है. दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको यह बताएंगे कि हमें अपना खाता कहां पर खुलवाना चाहिए. जिससे हमें अधिक लाभ हो सके. आपको जब भी बैंक मे खाता खुलवाना हो तो सबसे पहले अपने घर के नजदीकी ब्रांच में जाकर खाता खुलवाने की कोशिश करें. क्योंकि यदि आपका बैंक नजदीक रहेगा तो आपको पैसे जमा करने व निकलवाने मे आसानी होगी. दूसरा आप अपने पेंडिंग चेक जल्दी से जल्दी बैंक में डिपॉजिट कर सकेंगे.यदि आप अपने चेक को जल्दी बैंक के अंदर डाल देते हैं तो चेक जल्दी क्लियर हो जाता है और आपका नियमित ब्याज चलता रहता है. कई बार कुछ लोग अपने घर अथवा ऑफिस से दूर अकाउंट खुलवा लेते हैं. ऐसी स्थिति में उनके चेक कई दिनों तक घर में पड़े रहते हैं. जिससे उनको अनचाहा नुकसान होता रहता है.

तीसरा आप यदि शहर में रहते हैं और आपका घर गांव में भी है. तो आप अपने गांव के नजदीकी ब्रांच में भी खाता खुलवा सकते हैं. क्योंकि गांव के अंदर मिनिमम बैलेंस की लिमिट मात्र 1000 रूपए है. जबकि अर्ध शहरी इलाकों में 3000 और महानगरों में 5000 रूपए की लिमिट है. यदि आपके खाते में पैसे कम रहते हैं तो ऐसी स्थिति मे गांव के अंदर खाता खुलवाना आपके लिए अधिक लाभदायक होगा. क्योंकि वहां पर आपको 1000 रूपए तक किसी प्रकार का अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा.

चौथा बैंक में खाता खुलवाते समय यह बात ध्यान में रखें की बैंक की सर्विस कैसी है. कई बार लोग बैंक की बड़ी-बड़ी शाखाओं के अंदर खाता खुलवा लेते हैं. लेकिन उस बैंक के अंदर इतनी भीड़ रहती है कि आपका पूरा दिन खराब हो जाता है. इसलिए हो सके तो किसी छोटी शाखा में खाता खुलवाएं जहां पर आपको काम करवाने में आसानी हो. अक्सर यह देखा गया है कि बैंक की छोटी शाखा में काम जल्दी हो जाता है. क्योंकि वहां पर लोगों के खाते कम होते हैं. इसलिए वहां पर अधिक भीड़ नहीं होती है. जिससे हमारा कम समय में काम हो जाता है.

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें. इस बारे में आपकी क्या राय कमेंट करके जरूर बताएं.

1 comment:

How to reconcile party ledger in excel