Saturday 27 October 2018

सफलता पाना चाहते हैं तो एक बात याद रखें

success,success meaning,life is struggle,how to get success in life,success formula,kamyabi

सफलता पाना चाहते हैं तो एक बात याद रखें

आज के समय में हर इंसान सफलता पाना चाहता है. लेकिन सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता होती है. जो लोग कठिन परिश्रम से घबरा जाते हैं. उन्हें जीवन में कभी सफलता नहीं मिलती है. इस बात को एक कहानी के माध्यम से सिद्ध करना चाहता हूं.

एक बार एक लड़के ने देखा की एक नवजात तितली अंडे के बीच में तड़प रही थी. वह अंडे से बार बार  निकलने की कोशिश कर रही थी. लेकिन अपनी कोमल अवस्था के कारण अंडे को तोड़कर बाहर नहीं निकल पा रही थी. लड़के ने सोचा अगर मैं इसे अंडे से बाहर निकाल दूं तो यह उड़ सकेगी. इसलिए वह उस तितली को अंडे से बाहर निकाल देता है. लेकिन वह यह देखकर हैरान हो जाता है कि अंडे से बाहर निकालने के बाद तितली तड़प तड़प कर मर जाती है. दरअसल अंडे के कोकून की बनावट कुदरत ने ऐसी बनाई हुई है कि जिसके अंदर तितली अपने जन्म के उपरांत संघर्ष करती है. वह अंडे से निकलने की जब बार-बार कोशिश करती है तो उसके पंखो की एक्सरसाइ होती रहती है. जिससे उसके पंखों को मजबूती मिलती है. जब उसके पंख पूरी तरह से मजबूत हो जाते हैं तो तितली अंडे के कोकून को छोड़कर बाहर निकल जाती है. उसके बाद ही वह आसानी से बाहर उड़ सकती है.

उसी प्रकार दोस्तों हमारा जीवन होता है. हमारे जीवन में भी संघर्ष हमें मजबूती प्रदान करता हैं. जब भी हमारे जीवन में कोई नई समस्या आती है तो हम उस समस्या से निपटने के लिए लाख कोशिशें करते हैं. अंत में हम समस्या का समाधान निकाल लेते हैं. इसलिए जब भी हमारे जीवन में कोई समस्या आए तो हमें घबराना नहीं चाहिए. हमें भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहिए. क्योंकि भगवान हमें और अधिक मजबूत बनाना चाहता है. जिससे हम अपने जीवन की समस्याओं से लड़ सकते हैं. जिन्होंने जीवन में सफलता हासिल की है. उन्होंने भी कई समस्याओं को झेला है. जब उनके जीवन में समस्या आती है तो वह उससे जी जान से लड़ते हैं. कई बार हारकर गिर भी जाते हैं. लेकिन फिर दोबारा हिम्मत करके खड़े होते हैं और लड़ते हैं. ऐसा बार बार करने से उनमे जीवन की समस्याओ से लड़ने की शक्ति आती है.

दोस्तों इस पोस्ट को लाइक और शेयर करें ताकि आपको  इस प्रकार का मोटिवेशन मिलता रहे. 

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel