Sunday 21 October 2018

अमृतसर हादसे की ट्रेन चला रहे ड्राइवर ने किया बड़ा खुलासा, जानकर हैरान रह जाएंगे


amritsar-train-accident,train-accident-in-amritsar,train-accident,train- accident-in-india,train-driver-status

अमृतसर हादसे की ट्रेन चला रहे ड्राइवर ने किया बड़ा खुलासा, जानकर हैरान रह जाएंगे

दशहरे के दिन अमृतसर मे रेलवे ट्रैक पर लगभग 61 लोग मारे गए. जिनमें से 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह सभी लोग दशहरे के अवसर पर रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे. उसी समय तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया. ट्रेन हादसे के बाद लोगों ने रेलवे और प्रशासन की तरफ उंगलियां  उठाना शुरू कर दिया है.

कई लोगों का यह कहना है कि ड्राइवर ने हौरन ही नहीं दिया था. जिसके कारण किसी को रेल के आने का पता नहीं चल पाया. इस हादसे के बाद जब उस रेल का ड्राइवर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचा तो उसे जीआरपी और रेलवे पुलिस के द्वारा तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. रेल के ड्राईवर से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसे  पूरे ट्रैक पर ग्रीन सिग्नल दिया गया था. जिसके कारण उसे पता ही नहीं चल पाया कि ट्रैक पर इतनी भीड़ हो सकती है. दूसरे खुलासे मे उसने यह भी बताया कि उसने भीड़ को देखकर हौरन भी बजाया था.लेकिन रावण धमाके में पटाखों के शोर के कारण लोगों ने रेल के होरन को नहीं सुना. तीसरा खुलासा यह किया कि जिस समय यह दुर्घटना हुई उसने तुरंत रेलवे मास्टर को इस बात की सूचना दे दी थी कि रेल से इस प्रकार का हादसा हो गया है.

1 comment:

  1. I quite like reading an article that can make people think. Also, thanks for allowing for me to comment!

    প্রধানমন্ত্রী আবাস যোজনা

    ReplyDelete

How to reconcile party ledger in excel