Wednesday 3 October 2018

जानिए कंपनी के एंप्लाइज से किस प्रकार से काम करवाया जाता है

business management career,what is business management all about,business motivation,business management functions,business administration,business motivation articles

जानिए कंपनी के एंप्लाइज से किस प्रकार से काम करवाया जाता है

दोस्तों हम मे से बहुत से लोग अपने जीवन मे बिजनेस करने की चाह रखते हैं. बिजनेस करने के लिए हमें पैसे और टेक्निकल जानकारी की आवश्यकता होती है. लेकिन इसके अलावा हमें वर्करों को हैंडल करने की निपुणता भी आनी चाहिए. यदि आप अपने वर्करों को सही प्रकार से गाइड कर सकते हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. इसके लिए समय-समय पर अपने वर्करों को मोटिवेशन देते रहें. मोटिवेशन देने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप उन्हें अपने पास बुला कर एक लंबा चौड़ा लेक्चर सुनाएं. क्योंकि आज के समय में हर कोई व्यक्ति अपने आप को ज्यादा समझदार समझता है. ऐसी स्तिथि मे यदि आप उन्हें अपने पास बुलाकर अधिक काम करने के लिए मोटीवेट करेंगे तो आप वर्करों की नजरो मे केवल हँसी का पात्र बनेंगे.

आप अपनी कंपनी अथवा ऑफिस मे एक सुझाव पेटी लगाएं. जिसमें वर्करों को अपने सुझाव डालने के लिए कहे. साथ में यह भी बताएं कि यदि किसी वर्कर का सुझाव मैनेजमेंट को पसंद आता है तो उसको प्रमोशन दिया जाएगा. यदि किसी वर्कर के अच्छा काम करने से कंपनी को फायदा हो रहा है तो अपने सभी वर्करों को इक्क्ठा करके उस वर्कर की जमकर तारीफ करें और सभी के सामने उसको प्रमोशन दे. जिससे आपकी कंपनी के दूसरे वर्करो को भी अच्छा काम करने के लिए मोटिवेशन मिले.
business management rules,COMPANY WORKER SATH KAISE DEAL KARE,,motivational articles success,business motivation hindi

यदि किसी समय आपके वर्कर की गलती भी होती है तो शांतिपूर्वक पहले उससे बात करें. फिर उसकी गलती होने के कारण के बारे में जाने. उसके बाद उसे उचित प्रकार से समझाएं कि इस काम को किस प्रकार ठीक ढंग से किया जा सकता है. इससे वह दोबारा गलती नहीं करेगा और उस वर्कर की नज़रों में आप के प्रति बहुत सम्मान की भावना बढ़ेगी. मुसीबत के समय में अपने वर्करों की सहायता करें. यदि आपके वर्कर को किसी समय पैसों की जरूरत होती है तो वह आपके पास एडवांस मांगने आता है. ऐसी स्थिति में यदि आप उसे एडवांस नहीं देते हैं तो वर्कर बहुत हतोत्साहित होते हैं. इसलिए बुरे वक्त में कभी भी उनका साथ ना छोड़े.ऐसा करने पर आप सभी वर्करों के प्रिय हो जाएंगे और उनसे ज्यादा उत्पादन करा सकेंगे.

दोस्तों आपको यह जानकर अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर करें. यदि आप चाहते हैं कि  इस प्रकार की पोस्ट और मिले तो आप कमेंट कर सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel