Sunday 2 September 2018

जानिए श्री कृष्ण भगवान की 16108 शादियों का रहस्य

sri krishna 16000 wives secret, shree krishna

जानिए श्री कृष्ण भगवान की 16108 शादियों का रहस्य

श्री कृष्ण भगवान ने धरती पर पाप का नाश करने के लिए अवतार लिया था. उन्होंने अपने जीवन काल में बहुत से पापियों को मौत के घाट उतारा था. श्री कृष्ण भगवान ने महाभारत में अर्जुन को गीता का उपदेश देकर सारे जग को यह संदेश दिया था कि इंसान जैसा कर्म करता है उसको वैसा फल जरूर मिलता है. इसलिए इंसान को हमेशा सद्कर्मो पर चलना चाहिए. यदि इंसान अच्छे कर्म करता है तो उसको फल भी जरूर मिलता है. इसलिए इंसान को नेक कर्म करते रहना चाहिए और फल की चिंता ईश्वर के ऊपर छोड़ देनी चाहिए. श्री कृष्ण भगवान की 16108 पत्नियां थी. इसके बारे में शायद आपको पता हो. यदि आपको नहीं पता तो इसके पीछे की कहानी के बारे में हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं.

कहां जाता है प्राग्ज्योतिषपुर में नरकासुर नामक राक्षस ने आतंक मचा रखा था. उसने करीब 16000 राजाओं को बंदी बना रखा था. उसने उन बंदी राजाओ के राज्यों की सभी कुंवारी लड़कियों को कैद कर रखा था. वह राक्षस सभी बंदी बनाए हुए राजाओं को मार कर उनकी बलि देना चाहता था और  सभी 16108 लड़कियों से नाजायज संबंध बनाना चाहता था. श्री कृष्ण भगवान ने उन सभी को मुक्त  कराने के लिए उस राक्षस मार दिया. जब उन्होंने उन लड़कियों को आजाद करवाया तो सभी लड़कियां श्री कृष्ण भगवान के पास आई. उन लड़कियों ने श्री कृष्ण भगवान से कहा कि हम 1 साल से यहां पर बंदी थी. ऐसी स्थिति में हमसे कोई भी आदमी शादी नहीं करेगा. अब हमारा जीवन तो व्यर्थ हो जाएगा. तब श्री कृष्ण भगवान ने उन कन्याओं के सम्मान के लिए उनसे शादी कर ली. इस प्रकार भगवान कृष्ण की 16108 शादियां हुई थी.

दोस्तों आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें. आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक बधाइयां.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel