Tuesday 4 September 2018

इस एक्टर ने अमिताभ बच्चन को घूंसा मारा था, जिसके बाद इस एक्टर का फ़िल्मी कैरियर ही बर्बाद हो गया

deewar fight scene,amitabh bachchan,amitabh bachchan kuli film,,amitabh movies

इस एक्टर ने अमिताभ बच्चन को घूंसा मारा था, जिसके बाद इस एक्टर का फ़िल्मी कैरियर ही बर्बाद हो गया

बॉलीवुड की फिल्मों में अभिनेता को दर्शकों के दिलों को जीतने के लिए कई खतरनाक स्टंट करने पड़ते हैं. कई बार यह स्टंट उनकी जान पर भारी पड़ते हैं. स्टंट करते वक्त अभिनेता का सिर्फ यही मकसद होता है कि उस सीन के अंदर लोगों को वास्तविकता नजर नजर आए. ऐसे ही एक सीन मे अमिताभ बच्चन को स्टंट करना भारी पड़ गया था. इस सीन के अंदर अमिताभ बच्चन की जान जाते-जाते बची थी.
deewar movie,amitabh bachchan injury coolie,coolie movie amitabh bachchan injured,amitabh movies

फिल्म दीवार के एक फाइट सीन में अमिताभ बच्चन और पुनीत इसरो के बीच जमकर लड़ाई हो रही थी. सीन के मुताबिक पुनीत को अमिताभ बच्चन को टेबल पर उठाकर पटकना और उनके पेट में घूंसे  मारने थे. सीन के अनुसार पुनीत ने बड़ी सहजता से अमिताभ बच्चन को टेबल पर पटक भी दिया था लेकिन जब उन्होंने उनके पेट में घूंसा मारा तो घूंसा अमिताभ की छाती के नीचे बड़ी जोर से लग गया था. जिसकी वजह से अमिताभ 72 घंटे तक अस्पताल के अंदर रहे थे. जब घूंसा अमिताभ की छाती में लगा तो उन्हें बहुत दर्द होने लगा और शूटिंग को वहीं रोक दिया गया था. जिस समय अमिताभ हॉस्पिटल के अंदर अपना इलाज करा रहे थे. उनके फैंस को इस बात का पता चला कि पुनीत इसरो ने अमिताभ को घूंसा मारा है तो लोगों ने पुनीत को बुरा भला कहना चालू कर दिया. लोगों को पुनीत पर बहुत गुस्सा आ रहा था. उस समय सभी लोगों की नजरों में पुनीत की इमेज बहुत खराब हो गई थी. हालांकि हस्पताल से निकलने के बाद अमिताभ ने इस बात को स्वीकार किया था कि यह घूंसा गलती से उनके लगा है. इसमें पुनीत की कोई गलती नहीं है. लेकिन इस घटना से पुनीत के फिल्मी करियर पर इतना बुरा असर पड़ा था कि यह फिल्म उनके जीवन की आखिरी फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद उन्हें बॉलीवुड की किसी फिल्म में काफी समय तक काम नहीं मिला. इसके कई सालों बाद उन्हें महाभारत में दुर्योधन का रोल मिला था. इस बात का खुलासा उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था.

दोस्तों आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करना. कमेंट करके इस बारे मे अपनी राय जरुर दें.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel