Friday 14 September 2018

जानिए मोबाइल गुम होने हो जाने पर कैसे ढूंढते हैं

mobile search options,FIND MY MOBILE,how to search lost mobile in hindi,lost mobile search app

जानिए मोबाइल गुम होने हो जाने पर कैसे ढूंढते हैं

दोस्तों आज के समय में मोबाइल हमारे दैनिक जीवन में सबसे अधिक उपयोग मे आने वाली वस्तु है. जब भी कभी हम कहीं बाहर जाते हैं तो मोबाइल साथ में लेकर जाते हैं. मोबाइल को हम ना सिर्फ बात करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. बल्कि मोबाइल के अंदर हमारे कई जरूरी दस्तावेज भी होते हैं. कई  लोग मोबाइल के अंदर नेट बैंकिंग और ई-वॉलेट जैसे ऐप्स का उपयोग करते हैं.जो कि हमारे मोबाइल नंबर से जुड़े होते हैं. यदि हमें कहीं पर किसी को पेमेंट करनी होती हैं तो बड़ी आसानी से हम नेट बैंकिंग की मदद से पेमेंट कर देते हैं. ऐसी स्थिति में यदि हमारा मोबाइल कहीं गिर जाए तो हम बड़े परेशान हो जाते है. आज इस पोस्ट के माध्यम से इस बात की चर्चा करेंगे कि हम खोये हुए मोबाइल को कैसे ढूंढ सकते है

यदि आपका मोबाइल कहीं गिर जाए तो आप पुलिस के पास जाते हैं और वहां पर FIR करते हैं. लेकिन  FIR करने से पहले भी आप कुछ आसान तरीके अपनाकर अपने मोबाइल को ढूंढ सकते हैं. यदि आपका मोबाइल कहीं गिर गया है तो आप Google के अंदर FIND MY MOBILE लिखें. उसके बाद आपके सामने जो पहला लिंक आएगा वहां पर क्लिक कर दें. वहां पर आपको रजिस्टर्ड ईमेल ID से लॉगिन होना. ध्यान रहे आपको उसी ईमेल ID से लॉगइन करना है. जो ईमेल ID आपने एंड्राइड मोबाइल मे सेट की हुई है. जैसे ही आप अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करते हैं. आपके सामने मोबाइल लोकेट का ऑप्शन दिखाई देता है. आप मोबाइल लोकेटर पर क्लिक करके अपने मोबाइल की लोकेशन जान सकते हैं.

उसके नीचे दूसरा ऑप्शन मोबाइल पर मैसेज भेजने के लिए होता है. यदि आपका मोबाइल किसी फ्रेंड या किसी अनजान व्यक्ति के हाथ में लग जाता है तो आप उसे मैसेज भेज सकते हैं कि आपका मोबाइल कृपया वापस लौटा दें. इसके बाद तीसरा ऑप्शन इसमें मोबाइल का डाटा डिलीट करने और लॉक करने के लिए होता है. यदि वह व्यक्ति आपका मोबाइल वापस नहीं कर रहा है तो आप यहा पर क्लिक करके मोबाइल का सारा डाटा डिलीट और मोबाइल को लॉक कर सकते हैं. ताकि मोबाइल व आपके जरुरी डाटा का दुरुपयोग ना किया जा सके.

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें. यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट करके पूछ सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel