Monday 6 August 2018

जानिए मटके का पानी अमृत और फ्रिज का पानी जहर कैसे

matke ka pani pine ke fayde,मटके का पानी पीने के फायदे,matke ka pani benefits,matke ka pian
IMAGE CREDIT-haribhoomi.com

जानिए मटके का पानी अमृत और फ्रिज  का पानी जहर कैसे

दोस्तों आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी को अपना स्वास्थ्य सही रखने की आवश्यकता है. इसके लिए अच्छा खानपान और शुद्ध पानी बहुत आवश्यक होता है. लेकिन इस प्रदूषित वातावरण में यह दोनों चीजें ही बड़ी मुश्किल से मिलती हैं. आज हम बात करने वाले हैं कि आदमी को किस प्रकार का पानी पीना चाहिए. आमतौर पर देखा गया है कि लोग घरों में फ्रिज का पानी पीते हैं. जबकि फ्रिज का पानी हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. फ्रीज़ के अंदर का तापमान अधिक होने के कारण  पानी के असर कारक तत्व नष्ट हो जाते है. लेकिन जब हम मटके के अंदर पानी  रखते हैं तो मटका  पानी के सभी विषैले कणो को सोख लेता है और पानी को स्वच्छ बना देता है.

यदि आप इस चीज को सिद्ध करना चाहते हैं तो कभी आप मटके के अंदर रखे पानी को 2 दिन बाद पी कर देखो. आपको उसके टेस्ट में कोई खास फर्क नजर नहीं आएगा. आप उस पानी को बड़ी आसानी से पी सकेंगे. लेकिन यदि आप फ्रिज के अंदर रखे हुए पानी की बोतल को फ्रिज से बाहर रख देते हैं और उस पानी को 2 दिन बाद पीते हैं. तो वह पानी आपको एकदम कड़वा लगेगा और आप उस पानी को पीने में भी दिक्कत महसूस करोगे. क्योंकि उसके अंदर के गुणकारी तत्व नष्ट हो चुके होते है. मटके का पानी हमारे शरीर के लिए अमृत समान होता है. यदि हम सुबह उठ कर एक गिलास खाली पेट मटके का पानी पीते हैं तो हमारा स्वास्थ्य सही जाता है. एक शोध के अनुसार पता चला जो लोग फ्रिज का लगातार पानी पीते हैं. पेट की कई बीमारियों से ग्रसित रहते हैं तो हो सके तो आप अपने घर में एक मटका जरूर रखें. ताकि मटके का पानी पीकर आपका स्वास्थ्य सही रहे

आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर कर दें. कमेंट करके बताएं कि आपकी  इस बारे में क्या राय है. 

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel