Wednesday 8 August 2018

बॉलीवुड फिल्मों के ऐसे डायलॉग जो आपके अंदर नई ऊर्जा और जुनून का संचार करेंगे

बॉलीवुड फिल्मों के ऐसे डायलॉग जो आपके अंदर नई ऊर्जा और जुनून का संचार करेंगे

दोस्तों बॉलीवुड मे कई ऐसी फिल्में है. जिन्हें दर्शको ने बहुत अधिक पसंद किया है.फिल्मों के कुछ डायलॉग जब भी हम सुनते हैं तो हमारे अंदर नई ऊर्जा और जुनून का संचार होने लगता है.
success dialogue in hindi
image credit-clipsg.com
त्रिमूर्ति फिल्म का डायलॉग जिसमें अनिल कपूर ने जैकी श्रॉफ से कहा था कि मेरी मां ने सिखाया है. हालात के गुलाम बनोगे तो दुनिया कुत्ता समझ कर लात मारेगी. अगर हालात को अपना गुलाम बनाओगे तो दुनिया शेर समझ कर सलाम करेगी. यह डायलॉग भी वास्तविक जिंदगी पर ही आधारित है. जब कभी हम मुसीबतों और कठिनाइयों से हार कर बैठ जाते हैं तो हम जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाते. लेकिन जिन लोगों ने मुसीबतो और कठिनाइयों का सामना किया है. वे लोग आज बुलंदियों के शिखर पर है.
motivational hindi movie dialogues
image credit-medium.com

फिल्म यह जवानी है दीवानी का डायलॉग जिसमें दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर से कहती  है कि लाइफ के पीछे कितना भी भागो कुछ न कुछ तो छूट ही जाता है. इसलिए अभी जहा हो उस पल का मजा लो. यह भी वास्तविक जिंदगी पर आधारित है. हम भी अपनी जिंदगी में कुछ ऐसा ही कर रहे हैं. हम अपने आसपास मौजूद साधनों को भूल कर कुछ ज्यादा पाने की होड़ में लगे रहते हैं. लेकिन अपने आसपास मौजूद साधनों का आनंद ही नहीं लेते है. इसलिए जिंदगी में जो भी आपके पास है. उसका आनंद पहले लो. कल क्या होगा यह तो किसी को भी मालूम नहीं है.
motivational quotes
image credit-dailyhunt.in

आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स  का वह डायलॉग जिसमे आमिर खान कहते है कि कामयाब होने के लिए जरूरी नहीं है कि आप अच्छे मार्क्स लेकर आए. बच्चा काबिल बनो सक्सेस तुम्हारे पीछे झक मार कर आएगी. यह डायलॉग बिल्कुल वास्तविक जिंदगी पर आधारित है. आप सभी ने देखा होगा कि भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं जो अनपढ़ हैं. लेकिन फिर भी उनके पास लाखों का बिजनेस है और पढ़े-लिखे लोग उनके नीचे नौकरियां कर रहे हैं.
motivational dialogues
image credit-ajabgjab.com

राजकुमार का वह  डायलॉग जिसमें वह कहते है कि खुद ही को कर बुलंद इतना कि खुदा बंदे से पूछे तेरी रजा क्या है. यह डायलॉग भी वास्तविक जिंदगी पर आधारित है. इंसान को किसी भी काम को बड़ी शिद्दत और मेहनत के साथ करना चाहिए. जब आप अपने किस काम शिद्दत और पूरी लगन के साथ करते हैं तो भगवान उस काम का आपको फल जरूर देता है.
motivational quotes for students studying
image credit-kapilsharmafc.com

मांझी फिल्म का वह डायलॉग जिसमें नवाजुद्दीन कहते हैं कि बैठे रहने से क्या फायदा है क्या पता भगवान भी हमारे भरोसे बैठा हो. दोस्तों जिंदगी का भी यही असूल है कि जब तक हम किसी काम में मन नहीं लगाते है. पूरी लगन और शिद्दत के साथ उस काम को नहीं करते है. तब तक भगवान भी हमारा साथ नहीं देता है.  .

दोस्तों आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर जरूर करें और कमेंट करके बताएं की आपकी इस बारे मे क्या राय है.   

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel