Sunday 19 August 2018

HOW TO CHECK INCOME TAX REFUND STATUS


दोस्तों इस वीडियो में मैंने आपको यह बताया है कि आप अपना इनकम टैक्स रिफंड किस प्रकार से चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर अपने पैन नंबर से लॉगइन करना है. उसके बाद DASH BOARD में जाकर VIEW RETURN पर क्लिक करना है. आपको जिस भी साल का REFUND चेक करना है. उस साल के ASSESMENT YEAR वाले ACKNOWLEDGEMENT पर क्लिक करना है .क्लिक करते ही आपके सामने आपकी इनकम टैक्स रिटर्न का स्टेटस दिखाई देगा. वहां पर आपको अपना इनकम टैक्स रिफंड का स्टेटस भी दिखाई देगा. अगर आपको यह वीडियो अच्छा लगा हो तो वीडियो को लाइक और शेयर जरूर करें. यदि आप इनकम टैक्स के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो आप चैनल को सब्सक्राइब करें. यदि आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel