Friday 31 August 2018

राहुल रॉय की इन गलतियो की वजह से वह आज बॉलीवुड से दूर है

RAHUL ROY,rahul roy movie,rahul roy wife,rahul roy songs

राहुल रॉय की इन गलतियो की वजह से वह आज बॉलीवुड से दूर है

राहुल रॉय एक जाने माने अभिनेता है. इन्होंने सन 1990 में महेश भट्ट की फिल्म आशिकी से बॉलीवुड में एंट्री की थी. यह फिल्म बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म की सफलता ने राहुल रॉय को रातोरात सुपरस्टार बना दिया था. यह फिल्म महेश भट्ट ने राहुल रॉय को ऑफर की थी. इस फिल्म की सफलता के बाद राहुल रॉय को लगभग 40 फिल्मों के ऑफर मिले. इसके बाद इन्होने फिल्म जुनून में एक विशेष किरदार निभाया था. इस फिल्म की सफलता ने इन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी दिलाया था. 1990 के दशक मे राहुल राय दर्शको के चहिते बन गए थे. राहुल रॉय का फिल्मों में लंबे बाल रखने का चलन तो मानो जैसे इन्होंने ही चलाया था. इनकी पर्सनालिटी दर्शकों को बहुत पसंद आती थी.  इनकी फिल्मे देखकर कई लोगों ने तो अपने लंबे बाल भी रखना चालू कर दिया था.

इतने सफल अभिनेता होने के बाद भी राहुल आज बॉलीवुड से दूर है. इसका कारण यह है कि इन्होंने कई प्रकार के रोल को करने की कोशिश की थी. 1990 में सलमान और शाहरुख खान भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा रहे थे. उसी समय राहुल रॉय के पास इतनी अधिक फिल्मों के ऑफर थे कि इन्हें यह चुनना भी मुश्किल हो गया था कि वह कौन सी फिल्म में रोल करें. उसी समय सलमान खान और शाहरुख खान भी अच्छा काम कर रहे थे. जब राहुल रॉय ने कई नेगेटिव किरदार फिल्मों में किए तो उनमें से कुछ किरदार ही लोगों को पसंद आए. लोगों का ध्यान शाहरुख और सलमान की तरफ अधिक आकर्षित होने लगा. क्योंकि उनकी फिल्में लगातार सुपरहिट हो रही थी. उसी समय राहुल रॉय ने मॉडल राज श्री से शादी कर ली. उसके बाद उन्होंने करीब 5 साल तक फिल्मों में कोई रोल नहीं किया. करीब 5 साल बाद इन्होंने राज श्री से तलाक ले लिया. इसके बाद इन्होने दोबारा से बॉलीवुड में किस्मत आजमानी चाही.  5 साल तक बॉलीवुड से दूर रहने के बाद इन्होंने दोबारा से फिल्म नॉटी बॉय से बॉलीवुड मे वापिसी की. लेकिन यह फिल्म भी दर्शकों को अधिक पसंद नहीं आई. राहुल रॉय के कई प्रकार के किरदार निभाना और बॉलीवुड से पूरे 5 साल तक दूर रहने के कारण ही आज राहुल राय फ्लॉप एक्टरों में गिने जाते हैं.

दोस्तों आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें. राहुल रॉय के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बतायें. 

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel