Tuesday 24 July 2018

खुशखबरी WhatsApp के अंदर आए नए बदलाव

whatsapp latest features
WHATSAPP NEWS FEATURES 2018

खुशखबरी WhatsApp के अंदर आए नए बदलाव

आजकल हर इंसान अपने मोबाइल में WhatsApp का इस्तेमाल करता है. WhatsApp के जरिए हम अपने मैसेज आसानी से दूसरों तक मिनटों में पहुंचा सकते हैं. आजकल हर जगह व्हाट्सप्प का भरपूर लुफ्त उठाया जा रहा है. ऑफिस में काम करने वाले लोग अपनी ऑफिशियल डॉक्यूमेंट की फोटो खींच कर एक दूसरे को सेंड करते हैं और यदि स्टूडेंट की बात करें तो वे भी कई बार अपने आवश्यक चीजों की फोटो खींचकर अथवा लिखकर दोस्तों तक पहुंचाते है. व्हाट्सअप्प को बहुत से लोगों के द्वारा उपयोग किए जाने के कारण WhatsApp ने अपने एप्स के अंदर कुछ बदलाव किए है.
whatsapp latest update,whatsapp new features 2018
WHATSAPP LATEST FEATURES

ग्रुप एडमिन की सुरक्षा के लिए बदलाव

यदि आप व्हाट्सप्प मे किसी ग्रुप के एडमिन है तो WhatsApp ने अपने नए फीचर में एडमिन की सुरक्षा के लिए कुछ खास बदलाव किये है. इसके अनुसार अब आप ग्रुप एडमिन की परमिशन के बिना ग्रुप में कुछ भी नहीं भेज सकते हैं. इसके लिए आपको WhatsApp ग्रुप सेटिंग के अंदर जाकर सेटिंग में कुछ बदलाव करना होगा. यह सारी फीचर आपको अपने पुराने WhatsApp को अपडेट करने पर मिलेंगे. इसके लिए WhatsApp पर ग्रुप सेटिंग में जाइए और वहां पर एडमिन सेटिंग में जाकर जो भी आप ग्रुप के एडमिन सिलेक्ट करना चाहते हैं. उनको परमिट कर दें कि बिना आपकी आज्ञा के कोई भी ग्रुप के अंदर फोटो और डिस्क्रेशन को बदल नहीं सकेगा. इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा की ग्रुप के अंदर फालतू के मैसेज नहीं आएंगे. ग्रुप एडमिन गलत मैसेज भेजने वाले लोगों को रोक सकेगा. इस फीचर से ग्रुप एडमिन को गलत मैसेज भेजने वालो से सुरक्षा मिलेगी.

दोस्तों आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें. कमेंट करके बताएं कि आपके अनुसार व्हाट्सप्प को क्या क्या बदलाव करने चाहिए. 

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel