Tuesday 31 July 2018

बॉडी बनाने के लिए पाउडर या कैप्सूल खा रहे हैं तो हो जाएं सावधान

weight gainer capsules side effects,weight gainer side effects in hindi,body banane ke powder,side effects of body gainer
weight gain diet

बॉडी बनाने के लिए पाउडर या कैप्सूल खा रहे हैं तो हो जाएं सावधान

आज के दौर में बॉडी बनाने का प्रचलन चला हुआ है. बॉडी बनाने के लिए कुछ लोग जिम जाते हैं और कुछ लोग घर पर ही कसरत करते हैं. बॉडी बनाना एक अच्छी बात है. क्योंकि आज के समय में आगे बढ़ने के लिए पर्सनैलिटी का बहुत महत्व है. लेकिन बॉडी बनाने के लिए सही तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए. जिससे शरीर को नुकसान ना पहुंचे. कुछ युवा इतने उत्साहित होते हैं कि वह बॉडी बनाने के लिए जल्दबाजी में जिम के अंदर से कुछ पाउडर और कैप्सूल लेकर खाने लगते हैं. जिम के ट्रेनर अपने सभी स्टूडेंट से कहते हैं कि यदि तुम्हें अपने मसल्स बनाने हैं तो पाउडर अथवा दवाई खाना बहुत जरूरी है. इसके बिना तुम अपनी बॉडी को नहीं बना सकते हो.

दोस्तों मैं आपको एक बात गारंटी से कहता हूं कि यदि आप पाउडर या दवाई खाकर बॉडी बनाते हैं तो आपके शरीर को बहुत नुकसान हो सकता है. दरअसल जिम के अंदर जो पाउडर खाने के लिए दिए जाते हैं. इस पाउडर के अंदर एक केमिकल होता है. जब हम उस पाउडर को खाते हैं तो वह केमिकल हमारे शरीर के रक्त के अंदर घुल जाता है. जिससे शरीर के अंदर कोशिकाएं फटने लगती हैं. जिस प्रकार आप देखते होंगे कि हम घर में सफेदी करवाते हैं और बरसात के टाइम में सफेदी फूलने लगती है. फूलने के बाद वह झड़ कर नीचे गिर जाती है. उसी प्रकार केमिकल हमारी मांसपेशियों को फुलाने लगता है. पाउडर के अंदर कुछ भूख बढ़ाने की दवाइयां भी होती हैं. जब इस पाउडर का लगातार सेवन करते हैं तो इंसान की भूख भी बढ़ जाती है. इंसान अधिक डाइट लेने लगता है. केमिकल से उसकी मांसपेशियां फूलने लगती हैं. इंसान को ऐसा लगता है कि उसके द्वारा ली गई डाइट से उसका शरीर बन रहा है. लेकिन जैसे ही हम उस पाउडर को खाना छोड़ देते हैं. हमारी मांसपेशियां दोबारा से उसी स्थान पर आ जाती हैं और हम पहले से भी अधिक दुर्बल हो जाते हैं.

बॉडी पाउडर और दवाइयों से होने वाले नुकसान- 

1.लीवर और किडनी के लिए घातक- पाउडर के अंदर एक घातक केमिकल होता है जो हमारे लिवर और किडनी को खराब कर सकता है. पाउडर का लगातार सेवन करने से भूख लगती है. उस समय  शरीर की आतड़िया ढीली पड़ जाती है. जिससे पाचन तंत्र कमजोर हो जाता है.

2.चेहरे अथवा पीठ पर दाने निकलना- इस पाउडर का सेवन करने से कई बार हमारे चेहरे पर दाने निकल आते हैं. कुछ लोगों के पीठ पर भी दाने निकल आते हैं. बाद मे इन दानो के अंदर पस पड़ जाती है. यह दाने हमारे शरीर अत्यधिक खुजली और गर्मी पैदा करते हैं. एक सर्वे के अनुसार पता चला है जिन लोगों के पीठ पर दाने होते हैं. वे लोग कमीज पहनने में भी दिक्कत महसूस करते हैं.

3.आयरन की कमी- पाउडर का लगातार सेवन करते रहने से शरीर का आयरन समाप्त हो जाता है. जिससे शरीर में थकान और कमजोरी पैदा हो जाती है.

4.पानी की कमी- पाउडर के अंदर का केमिकल बहुत गरम होता है. यह हमारे शरीर का पानी भी जला देता है. जिससे हमारा ब्लड प्रेशर कम हो जाता है और चलने फिरने की शक्ति भी समाप्त हो जाती है. कुछ लोग इस पाउडर को इस्तेमाल करने के बाद इतने कमजोर हो जाते हैं कि उन्हें डॉक्टर से ताकत के टॉनिक और ग्लूकोस चढ़वाना पड़ता है.

दोस्तों इस आर्टिकल के अंदर लिखी गई जानकारी बिल्कुल सत्य है. इस आर्टिकल को लिखने का मकसद सिर्फ आप लोगों को इन दुर्लभ दवाइयों के प्रभाव से बचाना है. यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर कर दें जिससे शायद किसी का भला हो सके.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel