Monday 30 July 2018

जानिए पैसे बचाने के 5 आसान टिप्स

how to save money,paisa bachane ke upay,paise kaise bachaye
paise kaise bachaye jaye

जानिए पैसे बचाने के 5 आसान टिप्स

पैसा हमारे जीवन की मुख्य वस्तु है. हर इंसान चाहता है कि वह पैसा बचाएं. लेकिन पैसे आदमी के हाथ से बड़ी तेजी से निकलते हैं और बाद में हाथ खाली रह जाते हैं. आज हम आपको पैसे बचाने के कुछ आसान टिप्स देंगे जिन्हें अपनाकर आप पैसे बचा सकते हैं.

1.मासिक बचत- आपको मिलने वाले वेतन में से आप हर महीने कुछ पैसे बचाने की जरूर कोशिश करें. अक्सर देखा गया है जब हमारे हाथ में मोटी रकम होती है. तो हम उस रकम को देखकर बड़े लापरवाह से हो जाते हैं और अपने खर्चे भी खुले मन से करने लगते हैं. इसलिए जब भी आपके हाथ में सैलरी आए तो कुछ पैसों को अलग से बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा कर जमा कर दें. जब  इंसान के हाथ में पैसे कम होते हैं तो वह अपने खर्चे भी उसी हिसाब से करता है. ऐसा करने से आपके पैसे भी बचेंगे और आपके खर्चे भी नियंत्रित होंगे.

2.सैलरी को बैंक अकाउंट में ही लें- यदि आपको सैलरी कैश मिलती है तो कोशिश करें कि आपकी सैलरी आपके बैंक में ट्रांसफर हो सके. क्योंकि आमतौर पर देखा गया है कि जब हमारे हाथ में पैसे होते  है तो बहुत जल्दी खर्च हो जाते है. लेकिन जब हमारे बैंक में पैसे होते हैं तो हम उस पैसे में से आवश्यक वस्तुओं के लिए ही खर्च करते हैं. बैंक से पैसे निकलवाने के लिए ATM या बैंक तक जाना पड़ता है इसलिए इंसान सोचता है कि अभी मैं ना ही खर्च करूं तो अच्छा है.

3.रोजाना के खर्चों को नोट करें- आप दिन में जो भी खर्च करते हैं. उसको एक डायरी में नोट करके रखें. इस प्रक्रिया को लगातार 30 दिन तक करें और 30 दिन के अंत में देखें कि आप ने कहां-कहां पर जरूरी खर्चे किए हैं और कहां पर आपने अनावश्यक खरीदारी की है. इस प्रकार आपको पता चल जाएगा कि आपके पैसे कहां पर अधिक खर्च हो रहे हैं. इससे आपके खर्चे नियंत्रित होंगे और आप पैसे भी बचा सकेंगे.

4. अपने जॉब या बिजनेस के बारे में बच्चों को बताएं- आजकल देखा गया है कि बच्चे बहुत अनावश्यक खरीदारी करते हैं. यदि आपके बच्चे के दोस्त के हाथ में कोई महंगा फोन है तो आपका बच्चा भी सोचता है कि मैं भी ऐसा फोन खरीद लूँ. अपने बच्चों को अपनी जॉब के बारे में बताएं. यदि आप बिजनेस करते हैं तो कभी-कभी उनको अपने ऑफिस भी लेकर जाएं. जिससे बच्चों को पता चले की हमारे माता पिता किस प्रकार से पैसा कमाते हैं. इससे हमारे बच्चे जागरुक होंगे और वह फिजूलखर्ची भी कम करेंगे.

5.डेबिट और क्रेडिट कार्ड का कम उपयोग करें- जब भी हम बाजार से कुछ खरीदते हैं तो हमें अपने बटुए से पैसे देने होते हैं. उस समय हमें एहसास होता है कि हमारे पैसे खर्च हो रहे हैं.लेकिन जब हम ऑनलाइन डेबिट क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर देते हैं तो हमें इस बात का एहसास नहीं होता की हमारे पैसे खर्च हो रहे हैं. लेकिन पैसे तो डायरेक्ट हमारे बैंक खाते से काट लिए जाते हैं. इसलिए हो सके तो डेबिट क्रेडिट कार्ड का कम से कम उपयोग करें.

दोस्तों आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें और आपके पास कोई सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताएं.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel