Sunday 24 June 2018

जानिए रामायण में रावण ने सीता की जगह वास्तव में किसका हरण किया था



सीता हरण की कथा,सीता हरण स्टोरी इन हिंदी
desiandaaz.in
रामायण में रावण ने सीता की जगह वास्तव में किसका हरण किया था

दोस्तों हम सभी लोग भगवान राम की पूजा करते हैंक्योंकि भगवान राम ने पाप का अंत करके धरती को पाप मुक्त बनाया थाजब भी कभी हम भगवान राम का नाम लेते हैं तो साथ में रावण का नाम भी याद आता हैरावण एक राक्षस होने के साथ विद्वान पंडित थाउसने कठोर तपस्या करके ब्रह्मा जी को प्रसन्न किया थाब्रह्मा जी से उसने ऐसे वरदान प्राप्त कर लिए थे जिससे वह अजय हो गया थाउसको कोई भी देवदानवकिन्नर आदि नहीं मार सकते थेइसलिए भगवान विष्णु को नर रूप मे राम का अवतार लेकर धरती पर प्रकट होना पड़ा.आपने रामायण में एक चीज देखी होगी कि जब रावण सीता को उठाकर ले जाता है तो भगवान राम सीता की खोज में लंका पर चढ़ाई करते हैं और रावण का वध करके सीता को मुक्त करते हैं. लेकिन आपने यह भी ध्यान किया होगा कि माता सीता वास्तव में देवी लक्ष्मी का अवतार थी. उनको उठाना किसी के बस की बात नहीं है. इसलिए सीता हरण से पहले भगवान राम ने अग्नि देव का आह्वान किया.उसके बाद उन्होंने माता सीता को अग्निदेव के हवाले कर दिया और सीता की छाया को प्रकट किया.

भगवान राम को यह पहले से ही मालूम था कि रावण का आगमन होने वाला है. इसलिए वह हिरण का शिकार करने के लिए जंगल में चले गए. सीता को अकेला देख रावण सीता को उठाकर ले गया. वास्तव में रावण जिस सीता को उठाकर ले जा रहा था. वह वास्तविक सीता नही थी.वह तो सीता की छाया थी. यदि रावण के द्वारा असली सीता को छुने की चेष्टा भी की जाती तो वह जलकर राख हो जाता.

 .

सीता की अग्निपरीक्षा,सीता की अग्नि परीक्षा
encyclopediaofjainism.com

भगवान राम ने यह सब लीला रावण का वध करने के लिए की थी. रावण का वध करने के बाद सीता को लंका से मुक्त कराया गया और सीता की अग्नि परीक्षा के बहाने सीता की छाया अग्नि में चली गई और वास्तविक सीता अग्नि से बाहर आ गई. भगवान ने यह सारी लीला लोगों को दिखाने के लिए की थी.वास्तव में उन्हें सीता की अग्नि परीक्षा की कोई आवश्यकता ही नहीं थी. क्योंकि वह अपनी दिव्य दृष्टि से सीता को हमेशा देखा करते थे.


दोस्तों आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारी इस मेहनत के लिए पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें. कमेंट करके अपनी राय जरुर बताएं.


No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel