आजकल आप देखते होंगे की स्कूल कॉलेज अथवा ऑफिस में लड़कियां जींस पहनती हैं. जींस के अलावा सूट सलवार में भी लड़कियां काफी सुंदर दिखती हैं. लेकिन लड़कियों को जींस पहनना अच्छा लगता है. इसके पीछे कुछ ऐसे कारण हैं .जिनके बारे में शायद आपको पता ना हो आज हम आपको उन बातों के बारे में बताएंगे. जिनके कारण लड़कियों को जींस पहनना आवश्यक हो जाता है. हालांकि जींस पहनने से चलने-फिरने में कुछ असहजता भी उत्पन्न होती है.
पहला कारण: लड़कियां बताती हैं कि पीरियड्स के दौरान लड़कियों को पैड लगाने में आसानी होती है. क्योंकि जींस पहनने से स्किन टाइट हो जाती है. जिससे पैड हिलता डुलता नहीं है और वह एक जगह पर स्थिर रहता है.
दूसरा कारण: आजकल मोटापा हर किसी के लिए बहुत बड़ी समस्या है. कुछ लड़कियां वजन में ज्यादा होती हैं. ऐसी लड़कियो को प्लाजो और सलवार पहनकर कुछ भारीपन महसूस होता है.जबकि टाइट जींस पहनकर वह अपने मोटापे को छुपाती हैं.
तीसरा कारण: जींस पहनकर लड़कियों को चलने-फिरने में आसानी होती है. कुछ लड़कियां जॉब के लिए घर से बाहर जाती हैं. उन्हें बस और रेल का सफर तय करना पड़ता है.ऐसी स्थिति में उन्हें जींस पहनने से भागने दौड़ने में आसानी होती है.
चौथा कारण: आज के फैशन के दौर में हर लड़की जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहती है. जींस पहनना आजकल का फैशन है. इसलिए हर लड़की फैशन के अनुसार जींस पहनकर सुंदर दिखना चाहती है. जब लड़कियां TV सीरियल और फिल्मों की अभिनेत्रियों को जींस पहने हुए देखती हैं तो उन्हें बहुत सुंदर लगती हैं. वह भी उनके जैसा दिखना चाहती हैं. इसलिए वह जींस पहनकर अपने आपको सुंदर और आकर्षक महसूस करती हैं.
आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर कर दें और कमेंट करके बताएं कि आपकी राय में लड़कियों का जींस पहनना कितना सही है.
No comments:
Post a Comment