Monday 25 June 2018

दूल्हा अपनी दुल्हन को JCB मे लेकर आया, दोनों की एक झलक देखने के लिए लोगों की लगी भीड़

dulha dulhan ko jcb mai leka gya,दुल्हन की विदाई
hindikhabar.com

दूल्हा अपनी दुल्हन को JCB मे लेकर आया, दोनों की एक झलक देखने के लिए लोगों की लगी भीड़

आप सभी ने शादियां तो बहुत देखी होगी.लेकिन इस समय कर्नाटक में हुई लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है. हर कोई उस शादी को लेकर बहुत हैरान है. इसमें एक बात ऐसी हुई जिसको लेकर यह शादी लोगों के लिए एक यादगार साबित हुई.आपने अक्सर देखा होगा जब भी कभी दुल्हन की विदाई होती है तो दूल्हा दुल्हन को कार या किसी गाड़ी में लेकर जाता है. लेकिन इस शादी मे दुल्हन की विदाई किसी गाड़ी में नहीं है बल्कि JCB के अंदर हुई. जिस समय दुल्हन की विदाई हो रही थी.  दूल्हा दुल्हन को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. हर कोई दूल्हा दुल्हन के साथ सेल्फी और फोटो खींच रहा था.
bhaskar.com

दरअसल दूल्हे ने अपनी मर्जी से इस प्रकार JCB के अंदर दुल्हन की विदाई करवाई. दूल्हा JCB के अंदर एक ऑपरेटर के रूप में कार्य करता है. क्योंकि उसे JCB से रोजी रोटी मिलती थी. इसलिए वह चाहता था कि JCB को अपनी शादी में हिस्सेदार बनाएं. इसलिए वह JCB के अंदर अपनी बारात को लेकर गया और jcb के अंदर दुल्हन को लेकर आया. शुरुआत में दुल्हन के घर वालों ने विदाई के लिए आनाकानी करी. लेकिन बाद में वे सभी मान गए. JCB के अंदर बैठकर दुल्हन काफी शर्मा रही थी. दूल्हा दुल्हन की विदाई के समय लोग उन्हें सेलिब्रिटी की तरह महत्व दे रहे थे. यह देखकर दूल्हा-दुल्हन बहुत खुश थे.

लेकिन एक बात तो है दूल्हे के इस नए अंदाज से समाज को एक संदेश मिलता है कि यह जरूरी नहीं है कि किसी भी काम को परंपरागत रूढ़िवादी तरीके से ही किया जाए. यदि इंसान कुछ अच्छा करना चाहे तो उसकी इच्छा शक्ति मजबूत होनी चाहिए. यदि आपका आपका इरादा नेक है तो लोग बाद में उस काम को स्वीकार कर ही लेते हैं.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel