![]() |
ibtimes.co.in |
अपने साले की शादी में प्रोफेसर साहब ने बड़े जोशीले अंदाज में डांस किया. उनको अंदाजा भी ना था कि उनका यह डांस इंटरनेट पर तहलका मचा देगा. जब प्रोफेसर साहब शादी में डांस कर रहे थे. उस समय उनका छोटा साला और साली वीडियो बना रहे थे.उसी दौरान किसी अन्य शख्स ने उनके इस वीडियो को सोशल साईट पर शेयर कर दिया. कुछ ही देर बाद यह वीडियो इतना पॉपुलर हो गया कि उनका वीडियो यूटूब,फेसबुक,व्ह्त्साप और अन्य सोशल साईट पर बार-बार शेयर किया जाने लगा.
प्रोफेसर साहब का नाम संजीव श्रीवास्तव है.यह MP के रहने वाले हैं. इनके इस डांस के वायरल होने के बाद इनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई है. सभी सोशल साइट पर इनका डांस जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. यह सब देख कर संजीव श्रीवास्तव भी हैरान है.
![]() |
indianexpress.com |
![]() |
ibtimes.co.in |
उनकी इसी जिंदादिली के लिए इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें. यदि आपने उनका डांस देखा है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको उनका डांस कैसा लगा.
No comments:
Post a Comment