Sunday, 3 June 2018

प्रोफेसर साहब के डांस ने रातों-रात प्रोफेसर साहब को इंटरनेट का स्टार बना दिया

dancing uncle
ibtimes.co.in

अपने साले की शादी में प्रोफेसर साहब ने बड़े जोशीले अंदाज में डांस किया. उनको अंदाजा भी ना था कि उनका यह डांस इंटरनेट पर तहलका मचा देगा. जब प्रोफेसर साहब शादी में डांस कर रहे थे. उस समय उनका छोटा साला और साली वीडियो बना रहे थे.उसी दौरान किसी अन्य शख्स ने उनके इस वीडियो को सोशल साईट पर शेयर कर दिया. कुछ ही देर बाद यह वीडियो इतना पॉपुलर हो गया कि उनका वीडियो यूटूब,फेसबुक,व्ह्त्साप और अन्य सोशल साईट पर बार-बार शेयर किया जाने लगा.
प्रोफेसर साहब का नाम संजीव श्रीवास्तव है.यह MP के रहने वाले हैं. इनके इस डांस के वायरल होने के बाद इनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई है. सभी सोशल साइट पर इनका डांस जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. यह सब देख कर संजीव श्रीवास्तव भी हैरान है.
dancing proffessor
indianexpress.com
संजीव श्रीवास्तव डांसिंग अंकल और डांसिंग जीजा के नाम से प्रसिद्ध हो गए हैं. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब बॉलीवुड से  कई फिल्म डायरेक्टर इन्हें फोन करके फिल्मों में ऑफर किया. यहां तक कि सुनील शेट्टी और क्षेत्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इनके फैन हो गए हैं.
dancing jija
ibtimes.co.in
आजकल यह जहां भी जाते हैं लोग इनके साथ अपनी फोटो खिंचवाते हैं और उसे सोशल साइट पर शेयर करते हैं. प्रोफेसर संजीव ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह 1982 से 1985 तक स्टेज शो प्रोग्राम करते थे. लेकिन शादी के बाद पारिवारिक जिम्मेदारियों के बोझ तले उनका यह सपना अधूरा ही छूट गया. लेकिन उन्होंने शादियों में डांस करना जारी रखा. वह सभी प्रकार के पुराने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा, सनी देओल आदि के गानों पर डांस करना बहुत पसंद करते हैं. अपनी उम्र की परवाह ना करते हुए आज भी वह जिंदादिल इंसान की तरह खुलकर डांस करते हैं.
उनकी इसी जिंदादिली के लिए इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें. यदि आपने उनका डांस देखा है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको उनका डांस कैसा लगा.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel