Saturday, 2 June 2018

अमरीश पुरी ने आमिर खान के साथ कभी किसी फिल्म में नहीं काम किया था,जानिए इसका कारण

amir khan and amrishpuri
hindimovies.me
मशहूर अभिनेता अमरीश पुरी आज हमारे बीच में नहीं है. लेकिन उनकी दबंग अदाकारी और जबरदस्त खलनायक का अभिनय आज भी दर्शकों को बहुत लुभाता है. बॉलीवुड के अंदर कई ऐसी फिल्मे है जिसमें उनके खलनायक के रोल को लेकर ही फिल्म सुपरहिट हो जाती थी. आप सभी ने एक बात पर गौर किया होगा कि अमरीश पुरी ने बहुत से कलाकारों के साथ में काम किया है. लेकिन उन्होंने कभी किसी फिल्म में आमिर खान के साथ अभिनय नहीं किया था.
amrish puri
hindimovies.me
आज हम आपको इसका कारण बताएंगे कि आखिर क्यों अमरीश पुरी आमिर खान के साथ फिल्म नहीं करते थे. साल 1985 की बात है. आमिर खान अपने चाचा नासिर हुसैन के साथ एक फिल्म मे असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे थे. फिल्म के अंदर अमरीश पुरी, संजीव कुमार,सनी देओल और अभिनेत्री जयप्रदा काम कर रहे थे. नासिर हुसैन सभी कलाकारों को डायरेक्ट कर रहे थे. अचानक किसी गांव से नासिर हुसैन को सेट से थोड़ा दूर जाना पड़ा.
amrish puri
patrika.com
उन्होंने आमिर खान को सभी कलाकारों को असिस्टेंट करने के लिए कहा आमिर खान उस समय फिल्म लाइन में नए-नए आए थे. अमरीश पुरी को आमिर खान के बारे में पता नहीं था. फिल्म की शूटिंग चल रही थी. एक सीन में अमरीश पुरी अभिनय कर रहे थे और आमिर खान उन्हें बार-बार टोक रहे थे. अमरीश पुरी को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने गुस्से में आमिर खान को खरी खोटी सुनाई. हालांकि अमरीश पुरी को जब इस बात का पता चला कि आमिर खान नासिर हुसैन के भतीजे हैं तो उन्होंने जूनियर आमिर खान से माफ़ी भी मांगी. लेकिन उस दिन के बाद से आमिर खान ने कभी भी अमरीश पुरी के साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया.
क्या अमरीश पुरी का आमिर खान को इस प्रकार डांटना सही था. आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं. जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारी मेहनत के लिए पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर कर दें ताकि हम आपके लिए इस प्रकार की जानकारी लाते रहे.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel