Tuesday, 5 June 2018

अब घर की बिजली के लिए नहीं देना होगा बिल, जानिए कैसे होगा बिजली का भुगतान


prepaid meter
bijlibachao.com
मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है. उसने लोगों को एक से एक बढ़कर योजनाएं दी हैं. मोदी सरकार का एकमात्र उद्देश्य भारत को डिजिटल इंडिया बनाना है. अब जिस योजना के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. वह आपके घर मे इस्तेमाल होने वाली बिजली से संबंधित है. आप घर में जो बिजली इस्तेमाल करते हैं. उसका हर महीने आपको बिजली बिल आता है. आप उस बिल को भुगतान करने के लिए बिजली दफ्तर जाते हैं. जहां पर आपका बहुत समय बर्बाद होता है. आपको जानकर यह खुशी होगी कि अब बिजली विभाग प्रीपेड मीटर लांच करने जा रहा है.
prepaid meter
bijlibachao.com

इस मीटर से आप अपने घर में बैठे ही बिजली का भुगतान कर सकते हैं. जिस प्रकार से आप अपने मोबाइल को रिचार्ज करवाते हैं. उसी प्रकार से आपको अपने बिजली मीटर को भी रिचार्ज करवाना होगा. जैसे आप मोबाइल का रिचार्ज करवाते हैं. जब रिचार्ज खत्म हो जाता है तो आप किसी से फोन पर बात नहीं कर सकते हैं. उसी प्रकार आप अपने मीटर को रिचार्ज करवाएंगे यदि रिचार्ज खत्म हो जाएगा तो आपके घर की बिजली भी कट जाएगी. कई बार हम घर से बाहर कुछ दिनों के लिए चले जाते हैं. लेकिन हमारा बिजली बिल हमारे घर पर आता है और हमें वह भरना ही पड़ता है.इस मीटर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इसके द्वारा हमारा पैसा बचेगा और घर में बिजली का सदुपयोग होगा.
बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर अंशुल अग्रवाल से बात करने का पता चला कि अभी 1000 मीटर लॉन्च हो चुके हैं.यह मीटर अगले महीने से ही घरों में लगाने की योजना है. फिलहाल रिचार्ज करने की मशीन बिजली विभाग के पास अभी नहीं है. उसके लिए हमने लखनऊ विभाग में पत्र लिखकर रिचार्ज मशीन की मांग की है.
दोस्तों आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर करके हमारा मनोबल बढ़ाएं ताकि हम आपके लिए इस प्रकार की लेटेस्ट जानकारी लाते रहें.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel