Wednesday 23 May 2018

जानिए कोलकाता पुलिस सफेद वर्दी क्यों पहनती है, खाकी क्यों नहीं पहनती

kolkata police dress
जब कभी हम टीवी पर कोलकाता पुलिस के बारे में सुनते हैं तो हमें कोलकाता पुलिस सफ़ेद वर्दी मे दिखाई देती है या फिर जब कभी हम कोलकाता घूमने जाते हैं. तो वहां पर भी हम देखते हैं कि वहां के पुलिसकर्मी सफेद वर्दी पहनते हैं.जबकि पूरे भारत के अंदर सभी पुलिसकर्मी खाकी वर्दी पहनते हैं. कोलकाता पुलिस के सफेद वर्दी पहनने के पीछे क्या कारण है.इसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है.आज हम आपको उसकी जानकारी देंगे कि पूरे भारत में सभी पुलिसकर्मी खाकी वर्दी पहनते हैं. जबकि कोलकाता में ही पुलिसकर्मी सफेद वर्दी क्यों पहनते हैं. इसके पीछे की सच्चाई जानने के लिए आपको इतिहास के कुछ पन्ने पलटने होंगे.

हमारे इतिहास के अनुसार जिस समय भारत पर अंग्रेजों का राज्य था. उनके लिए कोलकाता एक विशेष राज्य था. इसलिए वह चाहते थे कि कोलकाता पुलिस कर्मियों की एक विशेष कलर की वर्दी निर्धारित की जाए जो कि यह अन्य राज्यों से अलग नज़र आए.अंग्रेजों ने सन 1845 में कोलकाता का विधिवत गठन किया था.उस समय अंग्रेजों ने कोलकाता पुलिस की वर्दी सफेद रंग की निर्धारित करी.अंग्रेजों के अनुसार पुलिस कर्मियों को अपनी ड्यूटी गर्मी सर्दी की परवाह ना करते हुए कड़कती धूप में भी निभानी पड़ती है.ऐसी स्थिति में उनकी वर्दी का रंग ऐसा होना चाहिए था.जो कि सूर्य के रंग को परावर्तित कर सके और उन्हें  राहत का एहसास हो.

वही आप दूसरी तरफ देखेंगे की कोलकाता के अंदर पश्चिम बंगाल में पुलिस कर्मियों की वर्दी खाकी है. इसके पीछे भी एक कारण है. क्योंकि अंग्रेजों ने कोलकाता का गठन सन् 1845 में किया था.जबकि बंगाल राज्य का गठन 1861 में किया था. उस समय बंगाल पुलिस कर्मियों की वर्दी खाकी निर्धारित की गई थी. इसलिए बंगाल राज्य में खाकी वर्दी पहनी जाती है.अंग्रेज भारत छोड़ कर जा चुके हैं. लेकिन कोलकाता पुलिस आज भी सफेद वर्दी पहनती है. क्योंकि इस समय कोलकाता पुलिस की वर्दी टूरिज्म का हिस्सा भी बन चुकी है.जब पर्यटक कोलकाता घूमने आते हैं तो वह अक्सर कोलकाता पुलिस की वर्दी को देखकर बहुत खुश होते हैं.

आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें और कमेंट करके अपनी राय दें.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel