![]() |
filmymama.com
माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की एक जानी मानी अभिनेत्री है.इनके अभिनय की बात करें तो इनके जैसी अभिनेत्री बॉलीवुड में बहुत कम है. इन्होने अपने अभिनय के बल पर लोगों के दिलों पर एक खास छवि बनाई है. माधुरी जब किसी फिल्म में रोल करती थी तो वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो जाती थी. इन्होंने कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है. बॉलीवुड में इन्होंने कई सुपरहिट फिल्मो जैसे साजन, दिल तो पागल है, तेजाब, जमाई राजा, हम आपके है कौन मे काम किया है.यदि हम इनकी पुरानी फिल्मों को देखें तो आज भी हमें बहुत अच्छी लगती हैं.क्योंकि माधुरी दीक्षित हर प्रकार के रोल को बड़ी खूबी से निभाती थी.माधुरी ने जो भी रोल किया उसे यादगार बना दिया.
माधुरी अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री थी.इतनी सफल अभिनेत्री होने के बावजूद भी इन्हें एक बार दर्शकों की आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा.आज हम आपको एक ऐसा ही वाक्या बताएंगे जिसकी वजह से माधुरी को आलोचनाओ का सामना करना पड़ा था. इनकी 1980 में आई फिल्म दयावान काफी मशहूर फिल्म थी. इसमें इन्होंने विनोद खन्ना के साथ अभिनय किया था .इस फिल्म का एक गाना आज फिर तुम पर प्यार आया है बहुत वायरल हुआ था. उस गाने के अंदर माधुरी दीक्षित ने अपनी उम्र से बड़े विनोद खन्ना के साथ रोमांस किया था .जब माधुरी दीक्षित ने उस गाने को देखा तो उसे वो सीन अच्छे नहीं लगे. उसने डायरेक्टर को गाने में से वो सीन हटाने के लिए कहा लेकिन डायरेक्टर साफ़ साफ़ मना कर दिया और कहा कि यह सीन फिल्म से नहीं हट सकते है. इस प्रकार वह फिल्म रिलीज हो गई. जब दर्शकों ने उस फिल्म को देखा तो दर्शकों को माधुरी का विनोद खन्ना के साथ रोमांस अच्छा नहीं लगा. इस फिल्म की वजह से माधुरी को दर्शकों की आलोचना का सामना करना पड़ा. माधुरी को उस फिल्म मे काम करने का आज तक अफ़सोस है.इस घटना के बाद माधुरी ने कभी भी ऐसे सीन नहीं किए. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर जरूर करें और कमेंट करके बताएं कि क्या आप माधुरी दीक्षित को दोबारा बॉलीवुड में देखना चाहते हैं |
It provides study objects for students such as SSC,IAS,CCC,UPSC,IPS and other government jobs. It provides latest news and motivational video which is helpful for everyone.
Friday, 18 May 2018
फिल्म में एक ऐसा सीन था जिसका माधुरी दीक्षित को आज भी अफसोस है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
beti bachao beti padhao सुकन्या खाते मे 1000 रूपए प्रति माह जमा करायें और 600000 रूपए की राशि पाए मोदी सरकार ने गरीबो के उज्जवल भवि...
-
नमस्कार दोस्तों हमारे चैनल ज्ञान गुरु टेक में आपका स्वागत है.दोस्तों अगर आप IAS परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. तो आपको यह जानना बहुत जरूर...
-
नमस्कार दोस्तों हमारे चैनल ज्ञान गुरु में आपका स्वागत है. अगर आप IAS परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह पो...
I am hoping the same best effort from you in the future as well. In fact your creative writing skills has inspired me.
ReplyDeleteপ্রধানমন্ত্রী আবাস যোজনা