Thursday, 23 November 2017

जानिए खूबसूरत महिला पुलिस अधिकारी की वायरल फोटो की सच्चाई

khubsurat ladki, punjab police girl

जानिए खूबसूरत महिला पुलिस अधिकारी की वायरल फोटो की सच्चाई 

आजकल सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पंजाब पुलिस ऑफिसर लड़की की फोटो ने धमाल मचा रखी है. इस फोटो में लड़की पुलिस अधिकारी की ड्रेस पहने हुए बहुत सुंदर दिख रही है. उसकी फोटो ने पंजाब के सभी लड़कों को अपना दीवाना बना रखा है.
beautiful girl in police, punjab police, kaynat arora
अक्सर हम पुलिस की भर्ती में जिन लड़कियों को देखते हैं. उनका स्वभाव बहुत कड़क होता है और दिखने में भी कोई खास लुक नहीं होता. लेकिन इस फोटो को देखकर हर कोई कमेंट कर रहा है. एक लड़के ने कमेंट करते हुए कहा कि अगर इस तरह के पुलिस ऑफिसर होंगी तो अपराधी खुद ही सरेंडर कर लेंगे. एक लड़के ने तो हद ही कर दी उसने कमेंट में लिखा अगर ऐसी पुलिस ऑफिसर होगी तो मैं उससे मिलने के लिए तीन चार मर्डर करने को भी तैयार हूं. दावा किया जा रहा है कि यह फोटो हरलीन कौर की है.जो कि पंजाब में बठिंडा की पुलिस चौकी में S.H.O. के पद पर तैनात है. यह फोटो इतनी खूबसूरत है कि इसे देखकर हर कोई हैरान है. Facebook,Twitter, INSTAGRAM पर लगातार यह फोटो वायरल हो रही है. लोगों के हजारों कमेंट आ रहे हैं. लाखों की संख्या में फोटो पर लाइक है.


अब हम आपको इस फोटो की सच्चाई बताना चाहते हैं. दरअसल यह फोटो अभिनेत्री कायनात अरोड़ा की है. जो कि अपनी फिल्म जग्गा जोगिया में पुलिस का रोल अदा कर रही है. फिल्म की शूटिंग के दौरान पुलिस की वर्दी में उनकी फोटो खींचकर किसी ने फेसबुक पर अपलोड कर दी है. कायनात अरोड़ा हिंदी एवं तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं. यह एक सफल अभिनेत्री और मॉडल हैं. कायनात अरोड़ा आजकल पंजाबी फिल्मों में भी काम कर रही हैं. न्होंने सन 2010 में बॉलीवुड में अक्षय कुमार की फिल्म खट्टा मीठा से शुरुआत की थी. इसके बाद यह फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में भी नजर आ चुकी हैं.

कायनात अरोड़ा की फोटो में आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताऊं और नीचे देख रहे दिलवाले आइकन पर क्लिक करके उन्हें लाइक जरुर दें. ताजा खबरो और रोचक जानकारी के लिए हमें फॉलो करते रहे.




No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel