Monday, 20 November 2017

जानिए JIO SIM इस्तेमाल करने वालों के लिए कौन सा प्लान उनके लिए बेस्ट होगा


अगर आप JIO सिम यूज करते हैं और उसे रिचार्ज करवाने के लिए दुकान पर जा रहे हैं. तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद होगी. JIO ने अपने सभी रिचार्ज पैक में बदलाव कर दिया है. यह बदलाव 19 अक्टूबर से लागू हो चुका है. तो अब हम आपको बताएंगे कि JIO का कौन सा प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा. जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और SMS की सुविधा मिलेगी. हम आपको सबसे पहले JIO का सबसे सस्ता प्लान 52 रुपए के बारे में बताते हैं.

52 रुपए का रिचार्ज
इस प्लान की वैधता 7 दिन की है. इसमें आपको 0.15 स्पीड से डेटा की सुविधा मिलेगी और इसमें आपको कुल 70 मैसेज ही मिलेंगे. JIO कि बाकी सर्विस जैसे कॉलर ट्यून, कॉलिंग, जिओ टीवी, जियो ऐप्स की सर्विस फ्री में चलेंगे.

98 रुपए का रिचार्ज
इस प्लान में आपको 14 दिन की वैधता मिलेगी. इसमें आपको 140 SMS मिलेंगे और बाकी JIO की सभी सर्विस फ्री में मिलेगी और इसमें डाटा की स्पीड 0.15 होगी.

149 रुपए का रिचार्ज
इस प्लान की वैधता 28 दिन है. इसमें आपको 0.15 हाई स्पीड से डाटा की सुविधा मिलेगी और जियो कि बाकी सर्विसेज बिल्कुल मुफ्त है. इसमें आपको 300 मैसेज की सुविधा मिलेगी.

300 रुपए का रिचार्ज

इस प्लान की वैधता 49 दिन की है. इस प्लान में आपको 100 मैसेज की सुविधा मिलेगी. इसमें 1जीबी डाटा प्रतिदिन हाई स्पीड से यूज कर सकते हैं. जियो कि बाकी सर्विसेज तो आपको मालूम है वह तो साथ में फ्री मिलती ही हैं.

399 रुपए का रिचार्ज
इस प्लान की वैधता पहले 84 दिन थी. लेकिन अब 70 दिन कर दी गई है. इसमें भी आपको 1जीबी डाटा हाई स्पीड से प्रतिदिन मिलेगा और 100 मैसेज की सुविधा मिलेगी. जिओ की बाकी सर्विसेज इसके साथ में फ्री मिलेगी.

459 रुपए का रिचार्ज
इस प्लान की वैधता 84 दिन की है. इसमें आपको 1जीबी डाटा हाई स्पीड से प्रतिदिन मिलेगा. तो इसमें 300 मैसेज की सुविधा मिलेगी. जिओ की बाकी सभी सर्विसेज अनलिमिटेड कॉलिंग, ऐप्स, कॉलर ट्यून, जिओ टीवी सभी इसके साथ फ्री हैं.

दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि JIO आपके लिए और भी अधिक सस्ते प्लान लाता रहे तो नीचे दिख रहे दिलवाले आइकन पर क्लिक जरूर कर दें और कमेंट करके JIO की सर्विस के बारे में बताएं. हमें आपकी सहायता करने में खुशी होगी.



No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel