Tuesday, 19 September 2017

यह विडियो आपकी सोच बदल देगी एक बार जरुर देखिये


नमस्कार दोस्तों इस विडियो मे आपको यह बताया गया है कि आज के समय मे हमे किस प्रकार सोचना चाहिए.आजकल हम देखते है कि जब कोई इंसान मुसीबत मे होता है तो कोई भी मदद के लिए नही आता जो कि बहुत ही गलत है.यदि हमे जिन्दगी मे आगे बढ़ना है तो दुसरो की मदद करनी होगी.यदि हम चाहते है कि कोई हमारे साथ अच्छा व्यवहार करे तो उसके लिए हमे खुद अच्छा बनना होगा.इस विडियो मे आज के समय मे क्या हो रहा है.उसको कुछ उदहारण देकर समझाने की कोशिश की है.जब भी देश का कोई नागरिक मुसीबत मे होता हैं या उसको कोई खतरा होप्ता है तो वह खतरा सिर्फ उसी के लिए नही है .वह मुसीबत आने वाले समय मे हम सभी के सामने आ सकती है.इसलिये जब भी कभी आपके पड़ोस अथवा आपके शहर मे कोई अप्रिय घटना घटती है तो हम सब को एक जुट होकर उसका सामना करना चहिये.ऐसा ही कुछ इस विडियो मे बताया गया है.मुसीबत का कोई रूप और आकार नही होता वो किसी भी रूप मे आपके सामने आ सकती है हमे यह सोचकर कभी भी पीछे नही हटना चाहिए कि यह मेरी समस्या नही है.


इसमे एक चूहा जो की किसी सेठ के घर बिल बनाकर रहता था.लेकिन एक दिन जब उसने देखा कि उसे कैद करने के लिए पिंजरा आ गया है.तो वह बहुत ज्यादा घबरा जाता है और मदद के लिए अपने दोस्तों के पास जाता है.लेकिन उसके सभी दोस्त उसकी मदद करने से इंकार कर देते है.हताश चूहा दोबारा जाकर बिल मे छुप जाता है.लेकिन उस पिंजरे के कारण उसके सभी दोस्तों की जान चली जाती है और अंत मे चूहा बिल छोडकर कही  दूसरी जगह चला जाता है.इस कहानी के द्वारा समाज की बिगड़ी हुई दशा पर कटाक्ष किया गया है.जिससे लोगो को पता चले की समाज मे रहने के लिए दुसरो के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए. 

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel