Monday, 18 September 2017

प्रद्युमन की हत्या के बाद रेयान स्कूल दोबारा से खुलने पर आपत्ति

गुरूग्राम का रेयान इंटरनेशनल स्कूल सोमवार से खुल चुका है.यह स्कूल प्रद्युमन की हत्या के बाद आज 10 दिन बाद खुला है. प्रद्युमन के पिता वरुण चौधरी ने उसके ऊपर आपत्ति जताई है.जिस प्रकार उसके बेटे की हत्या स्कूल में हुई है और उसको मारने के बाद उसकी हत्या के सारे सबूतों से छेड़छाड़ की गई है.अब जब स्कूल खुल रहा है तो वह सभी सबूत स्कूल के द्वारा खत्म कर दिए जाएंगे और उसके बेटे पर को इंसाफ नहीं मिल पाएगा.उन्होंने इस केस की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.उन्होंने कहा है कि वह अपनी बेटी को अब इस स्कूल में पढ़ने के लिए नहीं भेजेंगे.

बता दें दे प्रद्युमन जिसकी आयु 7 साल दूसरी कक्षा में पढ़ता था.उसके साथ कुकर्म करने की कोशिश की गई थी और जब वह आरोपी इसमें सफल नहीं हो हो सका तो उसने बेरहमी से प्रद्युमन का गला तेज धारदार चाकू से काट कर उसकी हत्या कर दी.गला काटने की वजह से प्रद्युमन का खून बहुत बह गया था.जिस पर डॉक्टरों  ने उसे बचाने से इंकार कर दिया.जिस प्रकार एक मासूम बच्चे की हत्या की गई है.उससे सभी अभिभावक जिनके बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं.वह बुरी तरह से डरे हुए हैं.कुछ अभिभावकों से बात करने पर पता चला कि वह अपने बच्चे को स्कूल में नहीं भेजना चाहते है. कुछ अभिभावको का कहना  हैं कि उनके बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं और यदि वह बीच में ही पढ़ाई को रोक देते हैं.तो बच्चे का साल खराब हो जाता है. इसलिए बच्चों को स्कूल भेजना उनकी मजबूरी है.लेकिन जिस प्रकार एक मासूम बच्चे की हत्या हुई है.स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार को सभी स्कूलो की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में नोटिस जारी करके जवाब मांगा है.
अगर जनता के सामने ऐसे अपराधियों को पेश किया जाए तो जनता ऐसे अपराधियों को क्या सजा देना चाहेंगे  अपना कमेंट करके जरूर बताइए ताकि आपकी आवाज सरकार तक पहुंच सके और दोबारा किसी बच्चे की स्कूल में हत्या ना हो.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel