असली Financial Freedom क्या होती है। What is actual Financial Freedom II Make Money Without work
दोस्तों इस पोस्ट मे हम यह जानेंगे की अमीर व्यक्ति कौन होता है. क्योंकि यह सवाल अक्सर हम सभी के मन मे उठता है कि मै एक अमीर इंसान हूँ या एक गरीब इंसान.
कुछ लोगो का यह
कहना होता है कि मेरे पास पैसे की कमी हमेशा रहती है. मुझे कदम कदम पर आर्थिक तंगी
झेलनी पड़ती है. मेरी सैलेरी इतनी कम है कि बैंक अकाउंट मे सैलरी आते ही खर्च हो
जाती है. दैनिक जीवन मे खर्चे बहुत ज्यादा है. मै भला कैसे अमीर हो सकता हूँ.
कुछ लोगो का यह
भी कहना होता है कि मुझे एक अच्छी सैलरी मिलती है. जिससे मेरा जीवन निर्वाह बिलकुल
सही चल रहा है. मैं जो चाहे खरीद सकता हूँ. साल मे एक बार विदेश भी घूम कर आता
हूँ. अपने परिवार के साथ ऐशो आराम की जिन्दगी जी रहा हूँ. मैं गरीब नही हूँ. गरीब
तो गधा होता है.
लेकिन वास्तव मे
इन दोनों परिस्तिथियों के लोग ही गरीब होते है. अब मै आपको अमीर इंसान की परिभाषा
समझाता हूँ. जिसको जानने के बाद आप खुद ही समझ जायेंगे कि मैंने इन दोनों लोगो को
गरीब क्यों कहा.
दोस्तों एक अमीर
इंसान वो होता है जिसे अपने जीवन निर्वाह के लिए पैसो की चिंता नही होती है. उसे
इस बात की चिंता कभी नही होती कि यदि मैं आज काम करना बंद कर दू तो मेरे पास पैसे
आने बंद हो जायेंगे या मेरी नौकरी चली जायेगी तो मेरा गुजरा नही होगा. वो अपने
जीवन मे सभी प्रकार की सुख सुविधाये लेता है बिना पैसो की चिंता किए. वो भी अपने
जीवन मेहनत करता है लेकिन उसका काम करने का तरीका अलग होता है. वो ऐसा काम करता है
जिससे उसका और उसकी फैमिली का वर्तमान और भविष्य सुरक्षित हो जाता है. वो अपने आज
के किये हुए काम पर आने वाले कई सालो तक कमाता है. इस प्रकार की जिन्दगी जीना
फाइनेंसियल फ्रीडम कहा जाता है और वास्तव मे अमीर व्यक्ति इन्ही को कहा जाता है.
अब आप सोचिये कि
क्या आप अपने जीवन मे फाइनेंसियल फ्रीडम पा चुके है. यदि नही तो यह फ्रीडम कैसे
मिलेगी और इस फ्रीडम को हासिल करने के लिए आपको कितने रूपए कमाने की आवश्यकता है.
यदि आप यह जानना
चाहते है कि आपको अपने जीवन मे फाइनेंसियल फ्रीडम हासिल करने के लिए कितने रूपयो
की आवशकयता है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी काबिलियत का मूल्य जानना होगा.
इसको मैं एक उदहारण से स्पष्ट करुँगा.
मान लीजिये आप आज
30,000 रुपये प्रति महीना कमा
रहे हो और यह रूपए आपकी काबिलियत के हिसाब से मिल रहे है. 30,000 रुपये प्रति महीना के हिसाब से आप एक साल मे 3,60,000 रुपये कमा रहे हो.
अब यदि मैं बैंक
मे 51,43,000 रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट मे रखूं तो बैंक मुझे एक साल मे 7% के हिसाब से करीब 3,60,000 रुपये ब्याज के
देता है. यहा पर मैं फिक्स्ड डिपाजिट का उदहारण इसलिए दे रहा हूँ क्योकी फिक्स्ड
डिपाजिट हमे एक निश्चित ब्याज की गारंटी देता है.
अब एक तरफ आप
अपनी काबिलियत को रखे दे और दूसरी तरफ आप बैंक मे 51,43,000 रुपये फिक्स्ड डिपाजिट मे रख दे तो दोनों ही बराबर है.
अब यदि आप
फाइनेंसियल फ्रीडम पाना चाहते है तो यह रूपए आपके फिक्स्ड डिपाजिट मे होने चाहिए
या आपके पास इनकम का ऐसा कोई दूसरा जरिया होना चाहिए जिससे आपको हर महीने एक
निश्चित रूपए सैलरी के रूप मे अलग से प्राप्त होते रहे.
दोस्तों हर इंसान
की सैलरी अलग अलग होती है. जिससे उसकी काबिलियत का मूल्य भी अलग अलग होता है. आपकी
जो भी सैलरी हो उस सैलरी के हिसाब से अभी इस फोर्मुले से अपनी काबिलियत का मूल्य
निकाले और कमेंट मे बताये कि आपको अपनें जीवन मे फाइनेंसियल फ्रीडम पाने के लिए
कितनें रुपयों की जरूरत है.
No comments:
Post a Comment