Thursday 7 November 2019

How to check Account Balance in SBI by Missed call II Gyan Guru Tech


अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है तो ठीक है। यदि नहीं जुड़ा है तो आप बैंक जाइए और बोलिए कि हमें अपने अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर ऐड करना है। बैंक में जाकर आप अपना केवाईसी अपडेट कराएं। जिससे आपका मोबाइल नंबर, आधार नंबर और पैन नंबर अपडेट हो जाएगा। जब आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो जाए तो आपको उस नंबर से एक एसएमएस सेंड करना है। अब आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें। सबसे पहले आप एसएस में REG अकाउंट नंबर टाइप कीजिए। फिर आपको यह एसएमएस 9223488888 पर भेजना है। 1 मिनट के भीतर ही आपके मोबाइल पर एसएमएस आ जाएगा कि आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेस हो चुका है। अब आप जब चाहे 09223766666 पर मिस कॉल करके अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। जब भी आप इस नंबर म कॉल करेंगे तो आपका अकाउंट बैलेंस मैसेज में बता दिया जाएगा। यदि आप दिन में 5 बार भी मिस कॉल करते हैं तो आपको 5 बार एसएमएस के जरिए आपके अकाउंट का बैलेंस बताया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel