Friday 28 December 2018

अपने बैंक अकाउंट मे रखे पैसे को अधिक सुरक्षित रखना चाहते हैं तो अपनाएं ये 4 उपाय

account security,online account for security bank,online hackers,fraud call,fake call,net banking security,e wallet security

अपने बैंक अकाउंट मे रखे पैसे को अधिक सुरक्षित रखना चाहते हैं तो अपनाएं ये 4 उपाय


दोस्तों आज के डिजिटल समय में सभी लोग नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड जैसी सुविधाओं का बहुत उपयोग करते हैं। डिजिटल समय के इस दौर मे हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। यदि हम उन बातों का ध्यान में नही रखेंगे तो हमें बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है। आज हम आपको इस पोस्ट में चार ऐसी बातों के बारे में बताएंगे जिनका उपयोग करके आप अपने अकाउंट में रखे पैसे को और अधिक सुरक्षित बना सकते हैं।  

1        पब्लिक वाईफाई का उपयोग न करे- आजकल सभी लोग मोबाइल में नेट बैंकिंग और ई वालेट  जैसी सुविधाओं का बहुत उपयोग करते हैं। लोग इन सुविधाओं का कहीं पर भी इस्तेमाल करने लगते हैं। जब हम बाहर जाते हैं तो कभी कभी हमें ओपन पब्लिक वाईफाई दिखता है। फ्री वाईफाई देखकर हम उसे अपने मोबाइल कनेक्ट कर लेते हैं। लेकिन ऐसा करना बहुत घातक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि जब हम अपने मोबाइल में पब्लिक वाईफाई को कनेक्ट करते हैं। तो  उस समय हम जो भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं। हमारा यूजर आईडी और पासवर्ड पब्लिक वाईफाई के द्वारा किसी दूसरे के पास चला जाता है।  

2         अपने अकाउंट की जानकारी दूसरों के साथ शेयर ना करें- आजकल कुछ हैकर आपको बैंक कर्मचारी बताकर आपके मोबाइल पर फोन करते हैं और आपसे आपके अकाउंट की जानकारी पूछते हैं। कभी भी ऐसे लोगों को अपने अकाउंट से संबंधित जानकारी जैसे अकाउंट नंबरडेबिट कार्ड नंबरओटीपी इत्यादि ना बताएं। यदि आप उन्हे पर्सनल जानकारी देते हैं तो आप अपने अकाउंट को हैक करने के खुद जिम्मेदार होंगे। क्योंकि कुछ हैकर आप से जानकारी पूछ कर आपके अकाउंट को हैक करके आपका सारा पैसा निकाल लेते हैं।  

3         मोबाइल और कंप्यूटर में एंटीवायरस का उपयोग करें- हम जब भी कभी अपने मोबाइल में नेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो हमें एंटीवायरस का उपयोग करना चाहिए। क्योंकि हमारे मोबाइल के अंदर कुछ ऐसे हिडन ऐप्स होते हैं जो हमारी पर्सनल जानकारी को लीक कर देते हैं।  एंटीवायरस का उपयोग करना बहुत लाभदायक होता है। क्योंकि एंटीवायरस हमें ऐसे सभी खतरों से बचाता है।

4         डेबिट कार्ड पिन को शेयर ना करें- जब हमें एटीएम से पैसे विड्रोल करने होते हैं तो ऐसी स्थिति में एटीएम के अंदर हम अपना पिन नंबर डालकर पैसे निकालते हैं। एटीएम से पैसे निकलवाते समय हमे  यह ध्यान रखना होता है कि हम कैमरे के सामने एटीएम पिन ना डालें। क्योंकि कुछ शरारती तत्व कैमरे में हुए रिकॉर्डिंग के जरिए हमारे डेबिट कार्ड नंबर और पिन को हैक करके हमारा सारा पैसा निकाल सकते हैं। इसलिए हमेशा पैसे निकलवाते समय यह ध्यान रखें कि आपको अपना पिन नंबर कैमरे से बचाकर डालना है। 

    जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर करें।

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel