Friday 21 December 2018

सावधान साल 2018 समाप्त होने वाला है जल्दी कराले ये काम वरना पछताएंगे


sbi-online-netbanking,sbi-netbanking,debits-and-credits,emv-card,emv-2018,net-banking

सावधान साल 2018 समाप्त होने वाला है जल्दी कराले ये काम वरना पछताएंगे

साल 2018 समाप्त होने वाला है। इस साल के भीतर आपने बहुत से वित्तीय लेनदेन किए होंगे।  लेकिन आपको कुछ ऐसे लेन-देन भी करने होते हैं जो यदि आप समय रहते नहीं करते तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।  साल 2018 में केवल 09 दिन रह गए हैं और हम आपको तीन ऐसे वित्तीय लेन-देनों  के बारे में जानकारी दे रहे हैं । जो यदि आपने 31 दिसंबर तक नहीं करवाए तो आप को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

1. 31 दिसंबर तक आइटीआर जमा करवा लें-  जिन लोगों ने अपनी आइटीआर अभी तक जमा नहीं करवाई है वे लोग  31 दिसंबर तक अपनी आइटीआर जमा करवा लें।  यदि वे लोग  31 दिसंबर तक अपनी आइटीआर नहीं जमा करवाते है  तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।  वैसे तो आइटीआर जमा करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त रखी गई है।  यदि आप 31 अगस्त के बाद भी आईटीआर जमा करवाते हैं तो आपको 5000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ता है।  लेकिन यदि आप 31 दिसंबर के बाद भी अपनी आइटीआर जमा नहीं कर पाते हैं तो आपको सरकार के द्वारा 10000 रुपये तक की पेनल्टी भरनी   पड़ेगी।  इसलिए यदि आपने अभी तक अपनी आइटीआर जमा नहीं की है तो उसे 31 दिसंबर तक हर हाल में जमा करवा दें।

2. मैग्नेटिक डेबिट व क्रेडिट कार्ड बदलवाए -  आरबीआई  ने अपनी गाइडलाइन में यह जारी किया है कि सभी मैग्नेटिक चिप वाले डेबिट व क्रेडिट कार्ड बंद होंगे। इसलिए यदि आपके पास मैग्नेटिक चिप वाले  डेबिट व क्रेडिट कार्ड है तो उसे 31  दिसंबर तक बदलवा कर नए ईमवी कार्ड प्राप्त करें। आपका कार्ड मैग्नेटिक है अथवा ईमवी कार्ड है।  इसको आप खुद भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने कार्ड के लेफ्ट साइड में देखें कि वहां पर उसमें कोई चिप लगी हुई है या नहीं लगी हुई है।  यदि आपके कार्ड के लेफ्ट साइड मे चिप लगी हुई है तो आपका कार्ड ईमवी कार्ड है और  आपको उसे  बदलवाने की आवश्यकता नहीं है।

3.मोबाइल नंबर को अकाउंट से लिंक करवा ले-  यदि आप अपने बैंक की सभी ऑनलाइन सेवाएं जारी रखना चाहते हैं जैसे इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड इत्यादि।  तो उसके लिए अपने बैंक में जाकर मोबाइल नंबर को अपने खाते से 31 दिसंबर तक लिंक जरूर करवा लें।  अन्यथा आपकी सभी ऑनलाइन सेवाएं बंद कर दी जाएंगी।  

दोस्तों हमारा मकसद केवल आपको जागरूक बनाना है ताकि आप नुकसान से बच सकें।  जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।  

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel