Thursday 6 December 2018

मोबाइल खोने अथवा चोरी होने पर सबसे पहले यह काम करे


mobile theft,find my mobile,mobile search engine,android device manager

मोबाइल खोने अथवा चोरी होने पर सबसे पहले यह काम करे

दोस्तों आज के डिजिटल समय में मोबाइल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। हम कहीं पर भी जाएं मोबाइल के बिना हम अपने आप को अधूरा महसूस करते हैं। यदि आपकी जेब में पर्स ना भी हो तो आप मोबाइल के जरिए अपने सारे काम कर सकते हैं। क्योंकि मोबाइल के द्वारा आप किसी को भी  ऑनलाइन कर सकते हैं। मोबाइल एक प्रकार से हमारे बटुए का काम भी करता है। इसलिए यदि हमारा  मोबाइल कहीं गुम हो जाए तो हमें बहुत परेशानी उठानी पड़ सकती है।  

आज हम इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि यदि आपका मोबाइल गुम हो जाए तो आप उसे किस प्रकार से ढूंढ सकते हैं। यदि बाहर जाते समय आपका मोबाइल कहीं गिर जाए अथवा चोरी हो जाए तो आप अपने मोबाइल को गूगल के द्वारा बड़ी आसानी से ढूंढ सकते हैं। अपने मोबाइल को ढूंढने के लिए आपको गूगल में FIND MY DEVICE टाइप करना होगा. उसके बाद आपको अपने जीमेल अकाउंट से लॉगइन करना है. जैसे ही आप अपने जीमेल अकाउंट से लॉग-इन होते हैं. आपको आपके मोबाइल की लोकेशन पता चल जाएगी कि आपका मोबाइल इस समय कहां पर है.

इसके अंदर दूसरा ऑप्शन आपके डाटा को डिलीट करने का होता है. यदि आपके मोबाइल में कुछ पर्सनल डाटा है. जिससे कि आपको ऐसा लगता है कि इसका गलत  उपयोग हुआ तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।  आप इस डाटा को यहाँ से बड़ी आसानी से डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए आपको DELETE MY DATE  पर क्लिक करना है. जैसे  ही आप इस पर क्लिक करते हैं। आपके मोबाइल का सारा डाटा डिलीट हो जाता है।

इसके अंदर तीसरे ऑप्शन में आपको अपने मोबाइल पर मैसेज भेजने की सुविधा मिलती है। यदि आप चाहते हैं कि जिस व्यक्ति को आपका मोबाइल मिला है। आप उसको यह लिखकर भेजें कि कृपया मेरा मोबाइल वापस कर दे तो आप इसमें लिख कर भेज सकते हैं। लेकिन यह टेकनिक जब ही काम करती है। जब आपके मोबाइल का डाटा चालू रहता है। इसलिए हमेशा अपने मोबाइल का इंटरनेट डाटा चालू रखे।  

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

1 comment:

How to reconcile party ledger in excel