Tuesday 25 December 2018

जानिए आप बैंक अकाउंट में कितने रुपए तक जमा करवा सकते हैं


deposit,bank account,इनकम टैक्स नोटिस,money deposit in bank account,save money bank deposit

जानिए आप बैंक अकाउंट में कितने रुपए तक जमा करवा सकते हैं

दोस्तों आज के समय में हम सभी व्यक्तियों का बैंक अकाउंट होता हैबैंक अकाउंट के अंदर हम अपने पैसे की सेविंग करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि हमें बैंक के अंदर एक साल के अंदर कितने पैसे  जमा करने व निकलवाने चाहिए। अन्यथा हमें इनकम टैक्स के द्वारा नोटिस भेजा जा सकता है। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आपको बैंक खाते मे 1 साल के अंदर कितने पैसे जमा करवाने चाहिए। जिससे आप इनकम टैक्स की पेनल्टी से बच सकें। 

दोस्तों यदि आपका बैंक में खाता है तो आपको 1 साल के अंदर 10 लाख रुपए से अधिक जमा करवाने निकलवाने नहीं चाहिए। क्योंकि जब आप बैंक खाते मे 1 साल के अंदर 10 लाख रुपए से अधिक जमा करते हैं। तो बैंक के द्वारा आयकर बिभाग को सूचित किया जाता है। जो लोग अपने खाते में 1 साल के अंदर 10 लाख से अधिक जमा करवाते हैं। उन सभी ग्राहको के खातों की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भेजी जाती है। ऐसी अवस्था में इनकम टैक्स विभाग आपको नोटिस भेजकर इस रकम के बारे में पूछ सकता है कि आपके पास यह कहां से आई है। यदि आपके पास इस रकम के स्त्रोत की जानकारी नहीं होगी तो इनकम टैक्स विभाग आपको पेनल्टी भी लगा सकता है। इसलिए कोशिश करें कि बैंक खाते मे 1 साल के अंदर इतना अधिक जमा न करवाए। यदि आप 10 लाख से अधिक जमा करवाते हैं। तो इस राशि की जानकारी अपने पास रखें कि आपके पास यह राशि कहां से आई है।

यदि आप 10 लाख से अधिक निकलवा भी रहे हैं। उस पैसे को कहा खर्च कर रहे हैं। यह सारी जानकारी आपके पास होनी चाहिए ताकि आप आयकर विभाग के नोटिस का जवाब दे सकें। जानकारी अच्छी लगी हो तो लाइक जरूर करें।

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel