Tuesday 30 October 2018

जानिए ऐसा क्या करें कि जिससे पैसा आपके पीछे भागा चला आए


money motivation,how to earn money MONEY,how to become rich in hindi,motivation for success hindi,motivational quotes,motivational status

जानिए ऐसा क्या करें कि जिससे पैसा आपके पीछे भागा चला  आए  

दोस्तों हमारे जीवन में पैसे की बहुत अहमियत होती है. क्योंकि हमें अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कदम कदम पर पैसे की जरूरत पड़ती है. दुनिया में हर कोई इंसान अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहता है. लेकिन पैसा कमाना भी एक कला है. आज हम इस बारे में बात करेंगे कि हमें ऐसा क्या करना चाहिए कि पैसा हमारे पीछे दौड़ा चला आए.  
money motivation,how to earn money MONEY,how to become rich in hindi,motivation for success hindi,motivational quotes,motivational status

दोस्तों यदि आप अपने काम में पूरी ऊर्जा के साथ मन लगाकर काम करते हैं. तो आपको उस काम में सफलता जरूर मिलती है. जो लोग अपने काम को सही तरीके व उच्च क्वालिटी के हिसाब से करते हैं. पैसा उनके पीछे दौड़ा चला आता है. जिंदगी में यदि आपको पैसे के पीछे भागना पड़ रहा है. लेकिन पैसा आपसे उतना ही दूर जा रहा है तो यह सोच लीजिए कि कहीं ना कहीं आप से पैसे कमाने मे कुछ गलती हो रही है. लेखक डेविड ने कहा है जब हम सही काम कर रहे होते है तो पैसा हमारे उस पालतू कुत्ते के समान होता है. जो हमारे पीछे दौड़ा चला आता है. लेकिन उसको अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए पहले हमें उसके लिए काम करना पड़ता है. जिस प्रकार आप घर से बाहर जाते हैं तो आपका पालतू कुत्ता आपके पीछे-पीछे आता है और जब आप घर वापस लौट कर आते हैं तो आपका कुत्ता आपकी गोदी में आकर बैठ जाता है. उसी प्रकार यदि आप जीवन में सही नियत और ईमानदारी के साथ काम करते हैं तो पैसा आपके पीछे भागा चला आता है. आप कहीं पर भी काम कर रहे हो आपको अपनी परफॉर्मेंस पर ध्यान देना चाहिए. आप हमेशा यह कोशिश करें कि आप दूसरों से अच्छी परफॉर्मेंस दे सकें. जब आप लोगों को अपने काम से पूरी तरह संतुष्ट कर देते हैं तो लोग दौड़कर चले आते हैं. आज तक दुनिया में जितने भी सफल लोग हुए हैं. उन्होंने अपने काम के द्वारा लोगों को पहले आकर्षित किया था. उसके बाद पैसा उनके पास आया. इसलिए यदि आप अधिक पैसे कमाने चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने काम की गुणवत्ता में वृद्धि करें. जिस दिन आप अपने काम में अच्छी क्वालिटी लोगों को देंगे. पैसा आपके पीछे दौड़ा चला आएगा.  
दोस्तों आपको यह विचार अच्छे लगे हो तो पोस्ट पर लाइक और शेयर जरूर करें. आपकी इस बारे में क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel