Monday 15 October 2018

जानिए ऑनलाइन एलपीजी गैस सब्सिडी कैसे चेक कर सकते हैं

lpg subsidy kaise check kare,एलपीजी गैस सब्सिडी,एलपीजी सब्सिडी कैसे चेक करे,lpg gas,lpg gas subsidy status

जानिए ऑनलाइन एलपीजी गैस सब्सिडी कैसे चेक कर सकते हैं

दोस्तों भारत सरकार के द्वारा हमें एलपीजी गैस सब्सिडी दी जाती है. जिन लोगों ने अपने गैस सिलेंडर एजेंसी से लिए हुए हैं. जब वे लोग अपने सिलेंडर को हर महीने भरवाते हैं तो उन्हें एलपीजी गैस सिलिंडर पर कुछ एक्स्ट्रा कीमत चुकानी पड़ती है. एलपीजी गैस की कीमत चुकाने के बाद में उन्हें सिलेंडर मिल जाता है. लेकिन जो कीमत एलपीजी गैस सब्सिडी के रूप में चुकाई  जाती है. वह बाद मे  हमारे बैंक खाते में भेज दी जाती है. लेकिन कई लोगों की यह समस्या है कि उन्हें अपनी एलपीजी गैस सब्सिडी को चेक करवाने के लिए बैंक जाना पड़ता हैं. जिसमें उनका बहुत समय नष्ट हो जाता है.

आज हम आपको एक ऐसा ऑनलाइन तरीका बताने जा रहे हैं. जिसके द्वारा हम घर बैठे आसानी से अपनी गैस सब्सिडी चेक कर सकते हैं कि सब्सिडी हमारे खाते मे आ रही है या नहीं आ रही है. इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल में my lpg  टाइप करना होगा. उसके बाद आपके सामने तीन सिलेंडर दिखाई देंगे. आपका सिलिंडर जिस भी गैस एजेंसी का है. आपको उस सिलेंडर पर क्लिक करना है. यदि आपका सिलिंडर इंडेन गैस का है तो आपको इंडेन सिलिंडर पर क्लिक करना है. उसके बाद आपको give your feedback पर क्लिक करना है.उसके बाद आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा. वहां पर आपको एलपीजी सब्सिडी लिख कर प्रोसीड करना है. उसके बाद आपके सामने  मोबाइल नंबर और कंस्यूमर नंबर लिखने का ऑप्शन आएगा. जैसे ही आप अपना रिजिस्टरड मोबाइल नंबर या कंस्यूमर नंबर लिखकर क्लिक करते हैं. आपके सामने आपकी कटी हुई एलपीजी सब्सिडी की सारी डिटेल दिखाई देने लगती है. इस प्रकार आप घर बैठे बड़ी आसानी से अपनी सब्सिडी चेक कर सकते हैं कि सब्सिडी आपके खाते में आ रही हैं अथवा नहीं आ रही है. इस वेबसाइट पर आप अपनी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं. यदि आपकी सब्सिडी आपके खाते में नहीं आ रही है तो आप अपनी शिकायत को लिख कर भेज सकते हैं.

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर जरूर करें. कुछ पूछना चाहते है तो कमेंट बॉक्स मे लिख सकते है.  

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel