Wednesday 26 September 2018

आधार कार्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने किया बड़ा फैसला

supreme court decision on aadhar card in hindi,supreme court decision on aadhar

आधार कार्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने किया बड़ा फैसला

आधार कार्ड की संवैधानिक वैधता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में आज एक बड़ा फैसला लिया है. सुप्रीम कोर्ट की पाँच जजों की पीठ ने फैसला देते हुए कहा है कि आधार कार्ड को स्कूल और मोबाइल नंबर लेने के लिए आवश्यक नहीं रखा जाएगा. अक्सर जब कभी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल में एडमिशन करवाने के लिए जाते हैं तो वहां पर उनका आधार कार्ड मांगा जाता है.लेकिन आपको UGC ,CBSE, NEET लिए आधार को देना अनिवार्य नहीं है.

लेकिन आधार कार्ड की संवेदनशीलता को धयान मे रखते हुए इसे पैन कार्ड से लिंक करना जरूरी बताया है. अब यदि आप बैंक में अपना खाता खुलवाने जाते हैं तो वहां पर आपको आधार कार्ड देने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. आप पेनकार्ड या अन्य पहचान पत्र के माध्यम से अपना खाता खुलवा सकेंगे. भारत के सभी नागरिक बिना आधार कार्ड के किसी अन्य पहचान दस्तावेज से मोबाइल नंबर ले सकेंगे. अब आप मोबाइल नंबर लेने के लिए  किसी अन्य पहचान दस्तावेज को देकर आसानी से मोबाइल नंबर ले सकेंगे.

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर कर दें. ऐसी ताजा खबरों के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें. ताकि आपको रोजाना ताजा खबरें मिलती रहे.

1 comment:

  1. This post is good enough to make somebody understand this amazing thing, and I’m sure everyone will appreciate this interesting things. প্রধানমন্ত্রী আবাস যোজনা

    ReplyDelete

How to reconcile party ledger in excel