Thursday 6 September 2018

आपने पैन कार्ड बनवाया है तो आपको मिलेंगे ये फायदे

pan card,pan card banane ke fayde,pan card benefits,pan card number

आपने पैन कार्ड बनवाया है तो आपको मिलेंगे ये फायदे

दोस्तों अगर आपके पास पैन कार्ड है तो आपको भारत सरकार के द्वारा बहुत से फायदे मिल सकते हैं. आप पैन कार्ड को सिर्फ एक पहचान स्वरूप दस्तावेज ना समझे. यह हमारे जीवन में बहुत से कामो में उपयोग होता है. आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह बताने जा रहे हैं कि यदि आपके पास पैन कार्ड है तो आपको कौन-कौन से फायदे मिल सकते हैं.

1.टैक्स में छूट- यदि आप बैंक में 50000 से अधिक रकम का लेनदेन करते हैं तो आपको वहां पर पैन कार्ड कर दिखाना होता है. यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं हुआ तो बैंक के द्वारा आपका 2 प्रतिशत   टीडीएस काट लिया जाएगा. इसलिए पैन कार्ड बनवाकर आप टीडीएस से बच सकते हैं.

2.आयकर रिटर्न- यदि आप इनकम टैक्स विभाग में अपनी आय का ब्यौरा देना चाहते हैं तो आपको पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी. क्योंकि बिना पैन कार्ड के आप आयकर रिटर्न नहीं भर सकते हैं. आयकर रिटर्न भरने से आप सरकार की बहुत सी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. जैसे आयकर रिटर्न के द्वारा आपको बैंक से लोन मिल सकता है अथवा रिटर्न  से आप वीजा अप्लाई भी कर सकते है.

3 .बैंक में आवश्यक- भारत सरकार ने अपनी गाइडलाइन ने यह निर्देश दिया है कि सभी ग्राहकों को अपने बैंक में आधार कार्ड और पैन कार्ड जमा करना आवश्यक हैं. यदि आप पैन कार्ड जमा नहीं करेंगे तो आपका खाता बंद कर दिया जाएगा. इसलिए पैन कार्ड आपके बैंक खाते को चालू रखने के लिए बहुत आवश्यक है.

4. कटा हुआ टीडीएस प्राप्त करने में- यदि आपका कही टीडीएस कटा हुआ है और आप टैक्सेबल रेंज में नहीं आते हैं तो आप इनकम टैक्स रिटर्न में रिफंड क्लेम करके अपना कटा हुआ टीडीएस बैंक खाते मे प्राप्त कर सकते हैं. इसलिए पैन कार्ड आपको बनवाना बहुत आवश्यक होता है. क्योंकि इसके बिना हम रिटर्न फाइल नहीं कर सकते हैं. जब तक आप ऑनलाइन रिटर्न फाइल नहीं करते हैं. तब तक आपको आपका कटा हुआ टीडीएस नहीं मिल सकता है.इसलिए पैन कार्ड रिफंड दिलाने में भी सहायता करता है.

5.पहचान पत्र- पैन कार्ड हमारे लिए पहचान पत्र का भी काम करता है. इसके जरिए हम यह साबित कर सकते हैं कि हम भारत के नागरिक हैं. भारत में हर व्यक्ति का एक ही पेन कार्ड होता है. इसलिए हम अपने पैन कार्ड को दिखाकर अपनी  भारतीयता को भी साबित कर सकते हैं.

6.व्यवसायिक लेनदेन- यदि हम कोई व्यवसाय करते हैं तो हमें अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए जिस प्रकार अन्य सभी दस्तावेजों को बनवाना होता है. उसी प्रकार हमें पैन कार्ड को भी बनवाना जरूरी  होता है.क्योंकि इसके बिना हम सरकारी लेन देन नहीं कर सकते हैं. यदि हमारे पास पैन कार्ड नहीं होगा तो हमारे बहुत से काम रुक सकते हैं जैसे ऑनलाइन कोई पेमेंट लेना अथवा देना.

7 .सरकारी सेवाओं का लाभ- भारत सरकार अक्सर लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाती रहती है. जिससे जन कल्याण हो सके. लेकिन सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए हमें पैन कार्ड और आधार कार्ड की आवश्यकता होती है. क्योंकि भारत सरकार ने अपनी गाइडलाइन में यह निर्देश जारी किया कि हमें सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए वहां पर केवाईसी से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेजों को सम्मिलित करना आवश्यक होता है.

दोस्तों आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें. यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरूर बताएं.

1 comment:

  1. I must say, I thought this was a pretty interesting read when it comes to this topic. Liked the material. . . . .
    প্রধানমন্ত্রী আবাস যোজনা

    ReplyDelete

How to reconcile party ledger in excel