Monday 17 September 2018

जानिए पैसे बचाने के बेहद आसान तरीके

HOW TO SAVE MONEY,money save tips in hindi,save money in hindi,how to save money in hindi

जानिए पैसे बचाने के बेहद आसान तरीके

दोस्तों महंगाई के दौर में इंसान के लिए पैसे बचाना बहुत मुश्किल काम है. यदि आप जॉब करते हैं तो आप इस बात को समझ सकते है कि पैसे बचाना कितना मुश्किल है. जब महीने की तारीख पर आपको सैलरी मिलती है तो घर के खर्चे इतने अधिक होते हैं कि सैलरी का पता भी नहीं चलता है. आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से पैसे बचाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताएंगे. जिन्हें अपनाकर आप भी पैसे बचा सकते हैं.

1.मासिक बजट- दोस्तों जब भी आप को सैलरी मिलती है तो आप हर महीने अपना एक मासिक बजट बनाएं. जिसमे आप अपनी जरूरी खर्चे जैसे दूध का बिल, स्कूल फ़ीस, बिजली का बिल, पानी का बिल,राशन इत्यादि लिख लें. उसके बाद उस बजट के हिसाब से ही खर्च करें. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा करने से पैसे किस प्रकार बच सकते हैं. दोस्तों हम सभी इंसानों के अंदर एक ऐसी फिदरत होती है कि जब भी हम इकट्ठा पैसा देखते हैं तो हम लापरवाह हो जाते हैं. हम यह सोचते हैं कि अभी हमारे पास पैसे हैं. हमें चिंता करने की क्या आवश्यकता है. हम ऐसी स्थिति में अनावश्यक खर्च भी कर बैठते हैं. यदि हमारे पास मासिक बजट होगा तो हम उसी के हिसाब से खर्च करेंगे. जिससे हमारे अनावश्यक खर्चे कम होंगे और कुछ पैसे भी बचेंगे.

 2.मासिक बचत- हर महीने अपनी सैलरी में से मासिक बचत के रूप में कुछ पैसे अलग ही किसी सेविंग अकाउंट या पोस्ट ऑफिस के अंदर बचत खाता खुलवाकर रखें. जब हमारे हाथ में कैसे कम होते हैं तो हम अपने खर्चे भी उसी हिसाब से करते हैं. खर्च करने से पहले यदि हम कुछ पैसे बचा कर रख लेते हैं तो हमें पैसा बचाने में आसानी होती है. इस तकनीक को अपनाकर बहुत से लोगों ने अच्छी बचत करके अपने जीवन में बहुत सी चीजों को हासिल किया है.

3.डेबिट और क्रेडिट कार्ड का कम उपयोग- आजकल लोग अक्सर डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पेमेंट करने के लिए अधिक करते हैं. जब हम डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो पैसे हमारे अकाउंट से सीधे कट जाते हैं. उस समय हमें महसूस नहीं होता कि हमारे पैसे खर्च हो रहे हैं. क्योंकि पैसे हमारे बटुए से नहीं जा रहे होते हैं. इसलिए हो सके तो अपने जीवन में डेबिट कार्ड का कम उपयोग करें.

4.दिखावे से बचें- आज के समय में लोग दुसरो को दिखाने के लिए फालतू के खर्चे करते रहते हैं.यदि आपकी पत्नी किसी शादी या फंक्शन में जाती है और वहां पर अपनी सहेली की कोई नई साड़ी या ज्वेलरी देखती है. तो वह भी उसे खरीदने की कोशिश करती है. जब भी आपके मन में किसी नई चीज को खरीदने की इच्छा जागे तो सबसे पहले अपने आप से पूछो क्या यह वस्तु के बिना मेरा काम नहीं चल सकता है. कम से कम 1 महीने तक उस वस्तु के बिना रहने की कोशिश करें. यदि आप एक महीने तक उस वस्तु के बिना रह सकते हैं तो फिर आप उस वस्तु को ना खरीदें. इससे आपके पैसे भी बचेंगे और फालतू के खर्चे भी कम होंगे.

5.उधार के पैसों पर आनंद ना लें- आजकल लोग उधार के पैसों पर ऐश करने की फिराक में रहते हैं. बहुत से लोग उधार लेकर महंगी गाड़ी,महंगे कपड़े और विदेश यात्रा तक करते हैं. उसके बाद जब उन्हें उस लोन को चुकाने के लिए EMI और ब्याज भरना पड़ता है तो उनका मासिक बचट बिगड़ जाता है. जिससे उन्हें जीवन में बहुत सी कठिनाइयों को उठाना पड़ता है. कई बार तो अधिक कर्ज होने के कारण लोग तनाव की स्थिति में चले जाते हैं और लोगो के घर तक बिक जाते है. इसलिए अपने जीवन यह कोशिश करें कि आप को किसी से उधार ना लेना पड़े.

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर करें. कमेंट करके इस बारे में अपनी राय जरूर दें.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel