Monday 24 September 2018

भारत की मशहूर मार्केट जहां पर महंगे से महंगे मोबाइल कम कीमत में मिलते है

gaffar market mobile market,gaffar market electronic shop

भारत की मशहूर मार्केट जहां पर महंगे से महंगे मोबाइल कम कीमत में मिलते है 

दोस्तों यदि आप महंगे मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान कम दाम में खरीदना चाहते हैं तो आपको दिल्ली की गफ्फार मार्केट में जाना चाहिए. क्योंकि गफ्फार मार्केट भारत की ऐसी मार्केट है. जहां पर मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान बहुत ही कम कीमत में मिल जाते हैं. यदि आप गफ्फार मार्केट में जाते हैं तो आप इलेक्ट्रॉनिक सामान की कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे. यदि हम एक सामान्य से 16 GB मेमोरी कार्ड की बात करें तो वह हमें सामान्य मार्केट से 150 से 200 रूपए तक मिलता है. लेकिन गफ्फार मार्केट में हमे वहीं मेमोरी कार्ड 50 रूपए मे भी मिल सकता है. इसी प्रकार यदि हम किसी मोबाइल को कहीं से 10000 रूपए में खरीदते हैं तो वही मोबाइल हमें वहां पर 2000  रूपए में भी मिल सकता है.
mobile market in delhi,gaffar market near metro station,gaffar market electronic shop

यह मार्किट भारत की सबसे जानी-मानी मार्केट है. यहां पर आपको हर प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान मिल सकते हैं. गफ्फार मार्केट नई दिल्ली के दरियागंज इलाके में है. भारत में जितने भी मोबाइल विक्रेता और इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाले विक्रेता है. वहीं से थोक में सामान लाकर अपने यहा बेचते हैं. आप जब कभी गफ्फार मार्केट जाते हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. वरना आप नुकसान भी उठा सकते हैं. क्योंकि यहां पर कभी कभी धोखाधड़ी भी हो जाती है. कुछ लोगों के साथ में ऐसा भी हुआ है कि उन्होंने ब्रांडेड कंपनी का मोबाइल खरीदा. लेकिन वह मोबाइल कुछ दिन बाद ही खराब हो गया और जब उसको खोल कर देखा गया तो उसके अंदर लोकल पार्ट्स इस्तेमाल किए गए थे.
gaffar market in delhi,gaffar market electronic shop

इसलिए यदि आपको गफ्फार मार्केट से कुछ सामान खरीदना हो तो किसी ऐसे व्यक्ति के साथ में गफ्फार मार्केट खरीदारी करने जाए जो कि वहां के दुकानदारों से परिचित हो. यदि आप किसी परिचित व्यक्ति के साथ में जाते हैं तो आप महंगा सामान सस्ते में खरीदकर लाभ पा सकते हैं. यहां पर आपको हर प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ती कीमत मे मिल सकते हैं. यदि आपको कोई सामान कहीं पर भी ना मिल रहा हो तो आप उसे गफ्फार मार्केट में जाकर खरीद सकते हैं. यह गफ्फार मार्केट इलक्ट्रोनिक सामान और मोबाइल खरीदारी के लिए भारत की सबसे प्रसिद्ध मार्केट है. यहा पर अधिकतर मोबाइल विक्रेता और इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाले लोग हैं. जो एक दिन मे लाखो का सामान बेचते है.

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट पर लाइक और शेयर कर दें. आपकी इस बारे में क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel