Friday 21 September 2018

इन कारणों से अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का शहंशाह कहा जाता है

amitabh bachchan famous dialogues in hindi,amitabh bachchan famous dialogues,amitabh bachchan

इन कारणों से अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का शहंशाह कहा जाता है

दोस्तों जब भी कभी बॉलीवुड में फिल्मी सितारों की बात की जाती है तो अमिताभ बच्चन का नाम सबसे पहले आता है. क्योंकि यह अभिनेता काफी लंबे से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं और इन्होंने बॉलीवुड की फिल्मो मे बड़ी शिद्द्त और लगन के साथ अभिनय किया है. लोग आज भी इनके दीवाने हैं. लोग इनकी फिल्मे इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि इनकी दमदार आवाज और डायलॉग फिल्म के अंदर जान डाल देते हैं. इनकी कई फिल्में ऐसी है जिनको देखकर मोटिवेशन भी मिलता है. फिल्म दीवार का मशहूर डायलॉग जिसमें अमिताभ बच्चन शशि कपूर से कहते हैं कि आज मेरे पास बंगला है, गाड़ी है, दौलत है, शोहरत है,तुम्हारे पास क्या है. शशि कपूर जवाब में कहते हैं कि मेरे पास मां है. उनके इस रोल में उन्होंने मां की भूमिका को उजागर किया है कि इंसान के पास कितनी ही दौलत हो लेकिन मां की तुलना मे सब बेकार है.

फिल्म शहंशाह का वह डायलॉग जिसमें उन्होंने कहा था कि रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप है,लेकिन नाम है शहंशाह. यह डायलॉग इतना फेमस हुआ था कि उस समय बच्चे बच्चे की जुबान पर रखा हुआ था. आज भी लोग कभी-कभी मजाक में एक दूसरे से इस डायलॉग को आपस में कहते हुए सुने जाते हैं. मर्द फिल्म का वह डायलॉग जिसमें वह कहते हैं कि मर्द को दर्द नहीं होता. इस डायलॉग में इन्होंने आदमी के जीवन के सही अस्तित्व को बताया है कि इंसान अपने जीवन में लाख दुख सहकर भी अपने परिवार का बोझ मुस्कुरा कर उठाता है.लेकिन फिर भी वह उफ़ तक नहीं करता है.

फिल्म कालिया का एक डायलॉग जिसमें यह कहते हैं कि हम जहां खड़े हो जाते हैं लाइन वहीं से शुरू हो जाती है. इसमें इन्होंने एक काबिल इंसान के अस्तित्व को उजागर किया है. जिससे यह उजागर होता है कि जब इंसान को सफलता मिलती है तो उसके पीछे लाखों लोग होते हैं. कामयाब आदमी को लाखों चाहने वाले होते हैं. हम जब भी इनकी फिल्म देखते हैं तो कुछ नया सीखने को मिलता है. फिल्म में इनकी दमदार आवाज के डायलॉग को सुनकर दर्शक इनके व्यक्तित्व से अत्यंत प्रभावित होते हैं.

दोस्तों अमिताभ बच्चन के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे कमेंट में जरूर बताएं. पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और शेयर कर दें.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel