Thursday 13 September 2018

आपके पास आधार कार्ड है तो आपको मिल सकते हैं यह फायदे

adhar card benefits,aadhar card ke fayde in hindi,aadhar card ke bare me jankari,adhar card document number

आपके पास आधार कार्ड है तो आपको मिल सकते हैं यह फायदे

दोस्तों भारत के सभी लोगों को आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया है. क्योंकि आज के समय में आधार कार्ड बहुत आवश्यक दस्तावेज बन गया है. जब भी हमें कोई सरकारी काम करना होता है तो हमें आधार कार्ड की प्रतिलिपि जमा करनी होती है. आज हम आधार कार्ड से जुड़े फायदों की चर्चा करेंगे.

1.पहचान का पक्का प्रमाण- आधार कार्ड सभी नागरिकों की पहचान का पक्का प्रमाण है. क्योंकि अन्य सभी दस्तावेजों को बनाते समय आंखों का रेटिना और उंगलियों के निशान नहीं लिए जाते हैं. लेकिन आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है. जिसमें आपकी उंगलियों के निशान और आंखों का रेटिना   की डिटेल भी ली जाती है. यदि आप किसी अनजान जगह पर फंस जाते हैं तो आपको अपनी पहचान साबित करने के लिए मात्र अपने अंगूठे की जरूरत है. आप आधार वेबसाइट पर अंगूठा लगाकर ही अपने भारतीय होने का प्रमाण दे सकते हैं. आधार कार्ड हमारे भारतीय होने का पक्का प्रमाण इसलिए भी है. क्योंकि भारत के सभी लोगों का आधार नंबर अलग अलग होता है और सभी के उंगलियों के निशान भी अलग-अलग होते हैं.

2.आधार से पेमेंट- सरकार ने लोगों को सुविधा देने के लिए आधार को बैंक खातों से लिंक करने का निर्देश दिया है.जब आप अपने खाते को आधार से लिंक करवा लेते हैं तो आप अपने अंगूठे की मदद से कहीं पर भी पेमेंट कर सकते हैं. कभी-कभी हमारे जेब में पर्स नहीं होता है तो हमें बड़ी समस्या होती है. अब सरकार ने भीम ऐप के जरिए यह सुविधा जारी की है कि आप एक अंगूठे की मदद से किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं. पैसे सीधे आपके बैंक खाते से काट लिए जाएंगे.

3.जन धन योजना- मोदी सरकार ने लोगों के विकास के लिए जन धन योजना बनाई है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आधार के जरिए लोगों के खाते खोले गए हैं.यदि सरकार ग्रामीण लोगों को किसी योजना का लाभ देना चाहेगी तो वह सीधे उनके जनधन खाते में पैसा ट्रांसफर कर देंगे.

4.इनकम टैक्स रिटर्न भरने में सहायक- यदि आप अपने आधार को पैन नंबर से लिंक कर लेते हैं तो आप अपनी इनकम टैक्स रिटर्न को बड़ी आसानी से आधार के जरिए ही वेरीफाई कर सकते हैं. जब आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर रिटर्न भरकर सबमिट कर देते हैं.उस समय ई वेरीफाई करने के लिए आपको आधार ओटीपी की मदद से वेरीफाई करने में बड़ी सुविधा मिलती है.

5.कालाबाजारी पर रोक- जब आप के आधार को राशन कार्ड से जोड़ दिया जाता है तो केवल आप ही अपने राशन कार्ड से राशन ले सकते हैं. पहले लोग डुप्लीकेट राशन कार्ड की मदद से कालाबाजारी करते थे. लेकिन आधार कार्ड का डुप्लीकेट नहीं बनाया जा सकता है. इसलिए इससे कालाबाजारी में भी रोक लगी है. सरकार के पास इस बात का पूरा डाटा पहुंच जाता है कि किस ग्राहक ने कब कितना राशन लिया है. मध्यप्रदेश मे आधार सुविधा जारी होने के बाद कई डुप्लीकेट राशन कार्ड पकडे गए है.    

दोस्तों आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें.कमेंट करके इस बारे में अपनी राय जरुर दें.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel