Saturday 29 September 2018

बैंक में सेविंग अकाउंट के अंदर ज्यादा ब्याज पाना चाहते हैं तो जाने यह बातें

SAVING ACCOUNT,recurring deposit account,flexi fixed deposit,fixed deposit

बैंक में सेविंग अकाउंट के अंदर ज्यादा ब्याज पाना चाहते हैं तो जाने यह बातें

दोस्तों आज के समय में सभी लोग अपना पैसा बैंक में रखते हैं. क्योंकि बैंक के अंदर पैसा सुरक्षित रहता है और हमें उस पर ब्याज भी मिलता रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमें सेविंग अकाउंट में कुल 4 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलता है. यदि हम चाहें तो बैंक के द्वारा जारी की गई कुछ सर्विस को लेकर अधिक ब्याज प्राप्त कर सकते हैं. आज हम आपको उन बैंकिंग सर्विस के बारे में बताएंगे जिनसे आप अधिक ब्याज पा सकते हैं.

1.आरडी अकाउंट- यदि आपका बैंक में सेविंग अकाउंट है तो आपको उसी बैंक के अंदर एक RD अकाउंट भी खुलवाना चाहिए. जब आपका पैसा सेविंग अकाउंट में पैसा आता है तो उस पैसे में से आपके द्वारा तय की गई राशि ऑटोमेटिक आपके RD अकाउंट में चली जाती है. यदि आपका बैंक सेविंग अकाउंट पर 4 प्रतिशत ब्याज दे रहा है और आरडी अकाउंट पर 7 प्रतिशत ब्याज दे रहा है. तो जो राशि आपके आरडी अकाउंट में जाती है वहां पर आपको 7 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलने लगता है. आरडी अकाउंट की सबसे अच्छी खासियत यह  है कि आप इसे 100 रुपए से अधिकतम कितने भी रुपए तक खुलवा सकते हैं. आपके सेविंग अकाउंट में आने वाले पैसे में से कुछ पैसा आरडी अकाउंट में हर महीने ट्रांसफर होता रहेगा और आपको अधिक ब्याज भी मिलता रहेगा. ऐसा करने से आप आरडी के पूरा होने पर अच्छा खासा अमाउंट जमा कर लेते हैं.

2.फ्लेक्सी फिक्स्ड डिपॉजिट- यह सर्विस भी आरडी अकाउंट की तरह होती है. इसमें भी आपको बैंक में जाकर एप्लीकेशन देनी होती है कि आप इस सर्विस को लेना चाहता है. इसको लेने के बाद में आपके द्वारा तय की गई राशि से अधिक पैसा होने पर आपका सारा पैसा फिक्स्ड डिपॉजिट में चला जाता है. फ्लेक्सी फिक्स्ड डिपॉजिट लिमिट हर बैंक की अलग अलग होती है. यदि आपके बैंक में 10000 रूपए की लिमिट है और आपने इस सर्विस को लिया है. तो जब तक आपके सेविंग अकाउंट में 15000 या 20000 हो जाते हैं. तो आपके 5000 अथवा 10000 रूपए फिक्स्ड डिपाजिट में चले जाते हैं और आपको फिक्स्ड डिपॉजिट के हिसाब से ब्याज मिलने लगता है. केवल 10000 रूपए पर सेविंग अकाउंट के हिसाब से ब्याज मिलता है.

3.फिक्स्ड डिपॉजिट- आप अपने पैसे को बैंक में फिक्स डिपॉजिट में रखकर भी ज्यादा ब्याज पा सकते हैं. यदि आपका बैंक फिक्स डिपॉजिट पर अधिक ब्याज दे रहा है तो आप आपने पैसे को फिक्स करके अधिक ब्याज आ सकते हैं.

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर कर दे. यदि कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट कर सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel