Wednesday 22 August 2018

सरकार ने WhatsApp को लगाई फटकार,फर्जी मैसेज रोको वरना होगा एक्शन

whatsapp security features,whatsapp news in hindi,whatsapp reply to message in group,government notice to whatsapp
whatsapp

सरकार ने WhatsApp को लगाई फटकार,फर्जी मैसेज रोको वरना होगा एक्शन 

झूठी अफवाहों को लेकर सरकार ने WhatsApp को कड़ी फटकार लगाई है. आजकल लोग WhatsApp पर लगातार झूठी अफवाहे और भड़काऊ मैसेज शेयर कर रहे हैं. जिससे जनता में हिंसा  बढ़ रही हैं. WhatsApp ने बुधवार को सरकार को जवाबदेही में 3 पेज का एक लेटर भेजा है. जिसकी कॉपी इंडिया टुडे के पास है. इस लेटर के अंदर WhatsApp ने भड़काऊ मैसेज पर रोक लगाने के लिए काम शुरू करने की जानकारी दी है. WhatsApp ने अपने ऐप्स के अंदर कुछ बदलाव किए हैं ताकि लोग झूठे मैसेज और अफवाहों को जान सके.
WhatsApp के नए फीचर

अब पुराने WhatsApp को अपडेट करने पर आपको नए फीचर मिलेंगे. यदि अब कोई मैसेज किसी के पास आता है तो उस मैसेज को देखकर ही उसे पता चल जाएगा कि यह मैसेज ओरिजिनल है अथवा इसे फॉरवर्ड किया गया है. WhatsApp ग्रुप के अंदर लोग अक्सर भड़काऊ मैसेज भेजते रहते हैं. इसलिए WhatsApp ग्रुप की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए कुछ बदलाव किए हैं. अब केवल ग्रुप एडमिन ही ग्रुप के सदस्यों को मैसेज भेजने की परमिशन दे सकता है. वह अपनी इच्छा अनुसार ग्रुप के एडमिन निर्धारित कर सकता है और उन्हें मैसेज भेजने के लिए परमिट कर सकता है. यदि कोई व्यक्ति ग्रुप के अंदर मैसेज भेजना चाहता है तो उसे ग्रुप एडमिन से परमिशन लेनी होगी. आपको यह सभी फीचर पुराने WhatsApp को अपडेट करने पर मिलेंगे. WhatsApp के इतना सब करने के बावजूद भी भड़काऊ संदेश पर रोक नहीं लग पा रही है. इसलिए अब WhatsApp नई टेक्नोलॉजी से जुड़ी मशीनों की सहायता से WhatsApp के अंदर सिक्योरिटी फीचर डालेगा. जिससे भड़काऊ मैसेज और झूठी अफवाहों को रोका जा सकेगा.

दोस्तों आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर कर दें ताकि दूसरे लोग भी इस सुविधा का लाभ उठा सके. 

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel