Wednesday, 1 August 2018

फिल्म अमर अकबर एन्थोनी की इस एक्ट्रेस की हुई थी दर्दनाक मौत

parveen bobby death news in hindi,परवीन बाबी,parveen babi ki maut kaise hui
IMAGE CREDIT-HINDUSTANTIMES.COM

फिल्म अमर अकबर एन्थोनी  की इस एक्ट्रेस की हुई थी दर्दनाक मौत

फिल्म अमर अकबर एन्थोनी मे एक्ट्रेस परवीन बॉबी ने बहुत अच्छा किरदार निभाया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. परवीन बॉबी ने अपने बॉलीवुड करियर के अंदर कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. अधिकतर इनकी अमिताभ बच्चन के साथ जोड़ी बहुत हिट रहती थी. फिल्म अमर अकबर एन्थोनी, नमक हलाल जैसी फिल्मों में उनका किरदार दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. परवीन बॉबी अपने समय की बहुत चर्चित और बोल्ड अभिनेत्री थी.

लेकिन परवीन बॉबी की मृत्यु बड़ी रहस्य में रुप से हुई थी. बताया जाता है कि यह अपने फ्लैट के अंदर अकेली रहती थी. यह मानसिक रूप से भी बीमार थी और काफी समय से इनके पैरों में गैंगरेंग की बीमारी चल रही थी. जिसके चलते यह चलने फिरने में भी असमर्थ थी. इनके घर के बाहर 2 दिन तक दूध का पैकेट और अखबार ज्यों का त्यों पड़ा हुआ था. इनके आसपास रहने वाले पड़ोस के लोगों ने जब 2 दिन तक परवीन बॉबी को नहीं देखा तो उन्हें कुछ शक हुआ. उन्होंने पुलिस को सूचित किया. 22 जनवरी 2005 को पुलिस ने परवीन बॉबी की लाश को इनके जुहू वाले बंगले से बरामद किया. पुलिस के अनुसार इनकी मौत 20 जनवरी 2005 को ही हो गई थी. क्योंकि यह घर में अकेली रहती थी. इसलिए इस बात का किसी को पता ही नहीं चल पाया. आज भी लोग परवीन बॉबी की फिल्में देखते समय बहुत रोमांचित होते हैं. लेकिन इतनी खूबसूरत एक्ट्रेस की इस प्रकार से मौत होगी किसी ने सोचा भी ना था.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel