Saturday 4 August 2018

जानिए LPG गैस सब्सिडी ऑनलाइन कैसे चेक करते हैं

lpg subsidy status,lpg subsidy,how to check lpg subsidy details
lpg subsidy check

जानिए LPG गैस सब्सिडी ऑनलाइन कैसे चेक करते हैं

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सभी छोटे-बड़े वर्ग के लोगों को सरकार ने गैस कनेक्शन दिए हैं. आज सभी के घर में एलपीजी कनेक्शन है. हर कोई खाना बनाने के लिए LPG गैस का  इस्तेमाल कर रहा है.लेकिन महंगाई के इस दौर में हर एक चीज की कीमत बढ़ रही है. सरकार हर साल एलपीजी गैस की कीमतें भी बढ़ा देती हैं. सरकार जो भी कीमत बढ़ाती है. उसका कुछ प्रतिशत सब्सिडी के रूप में LPG होल्डर के खाते में ट्रांसफर कर देती है. जब हमारे अकाउंट में सब्सिडी आती है तो हमारे मोबाइल पर मैसेज आ जाता है और हमें संतुष्टि हो जाती है कि हमारे कटे हुए पैसे हमें प्राप्त हो चुके हैं. लेकिन कई बार नेटवर्क की समस्या के कारण मैसेज नहीं आता है तो हमें बैंक जाना पड़ता है और पासबुक की एंट्री करवानी पड़ती है. तब जाकर हमें पता चलता है कि गैस सब्सिडी अकाउंट में आ रही है.

आज हम आपको ऑनलाइन गैस सब्सिडी चेक करना सिखाएंगे. जिससे आपको बैंक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. आप घर बैठे ही आसानी से सब्सिडी खुद चेक कर सकेंगे. गैस सब्सिडी चेक करने के लिए सबसे पहले Google में mylpg.in सर्च करें.
lpg subsidy check online,know your lpg subsidy status
lpg subsidy
उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार कब पेज खुलेगा. वहां पर आपका जो भी गैस सिलेंडर है. उस पर क्लिक करना है. मान लीजिये  आपका भारत गैस का सिलेंडर है तो आपको भारत गैस सिलेंडर के ऊपर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपको अपना डिस्ट्रिक्ट, जिला और अपना एलपीजी कंजूमर नंबर भरना होगा. उसके बाद आपको प्रोसीड पर क्लिक करना है. उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा. वहां पर चेक सब्सिडी का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करते ही आपकी सारी सब्सिडी की डिटेल सामने आ जाएगी. इस पेज पर आपको अपनी कंप्लेंट दर्ज करने का ऑप्शन भी मिलेगा. यदि आपकी सब्सिडी खाते में नहीं आ रही है तो यहां पर आप अपनी कंप्लेंट भी लिख सकते हैं.

दोस्तों आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें.इस बारे मे कुछ पूछना चाहते है तो कमेंट बॉक्स मे लिख सकते है.  

1 comment:

  1. I’ve been searching for some decent stuff on the subject and haven't had any luck up until this point, You just got a new biggest fan!.. প্রধানমন্ত্রী আবাস যোজনা

    ReplyDelete

How to reconcile party ledger in excel