Tuesday 17 July 2018

जानिए पारलेजी बिस्कुट पर बनी क्यूट सी बच्ची की फोटो वास्तव में किसकी है

parle g
parle-g

जानिए पारलेजी बिस्कुट पर बनी क्यूट सी बच्ची की फोटो वास्तव में किसकी है.

दोस्तों हम सभी पारले जी बिस्कुट बचपन से ही खाते आ रहे हैं. पारलेजी बिस्कुट कंपनी बहुत पुराने समय से चल रही है. क्या आपको मालूम हैं कि बिस्कुट के ऊपर दिखने वाली क्यूट सी बच्ची की फोटो वास्तव में किसकी है. आज हम आपको इसके बारे में जानकारी देंगे. पारले जी बिस्कुट के ऊपर क्यूट सी दिख रही बच्ची की फोटो का नाम नीरू देशपांडे है. पारले जी कंपनी की स्थापना 1929 में हुई थी. उस समय यह बिस्कुट नहीं बनाती थी. इसकी स्थापना के 10 वर्ष बाद कंपनी ने 1939 में बिस्कुट बनाना आरंभ किया. जब इन्होंने अपने बिस्कुट कंपनी के लिए ऐड देना चाहा तो बिस्कुट कंपनी के मालिक ने अपनी बेटी की फोटो को बिस्कुट के पैकेट पर छपवाकर ऐड दिया. कंपनी के सभी लोगो ने इस फोटो को बहुत पसंद किया. तब से लेकर आज तक यह फोटो पारलेजी बिस्कुट पर नजर आती है. यह एक सबसे लम्बा ऐड है जिसमें एक ही फोटो इतने लंबे समय से प्रोडक्ट पर आ रही हैं. लेकिन आज यह 4 साल की बच्ची 65 साल की हो चुकी है और इनकी शक्ल बिल्कुल बदल चुकी है.
parelg girl
parle-g girl 
 क्योंकि बदलाव तो प्रकृति का नियम है. हर इंसान के अंदर बदलाव आता है. आज हम आपको इनकी लेटेस्ट तस्वीर दिखाने जा रहे हैं. यदि आप इनकी आज की तस्वीर देखंगे तो शायद आपको यक़ीन ही ना आये कि यह वही बच्ची है जिनकी फोटो आप कई वर्षो से देखते आ रहे है. नीरू देशपांडे को यह बात बहुत अच्छी लगती है कि आज भी इनकी बचपन की फोटो पारलेजी पर छपी हुई है.

आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें और कमेंट करके बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी है. 

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel