Sunday 22 July 2018

बैंक के 200000 रुपए गलत अकाउंट में चले गए मांगे तो मना कर दिया

money transferred to wrong account number
BANK OF INDIA

बैंक के 200000 रुपए गलत अकाउंट में चले गए मांगे तो मना कर दिया

गुजरात के शहर सूरत में रहने वाले एक व्यक्ति के अकाउंट में बैंक में गलती से 2000000 रुपए ट्रांसफर हो गए.लेकिन जब बैंक ने पैसे वापस मांगने चाहे तो ग्राहक ने पैसे देने से मना कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार Bank of Baroda मे कंप्यूटर को अपग्रेड कर रहे थे. अपग्रेड करने के दौरान कुछ ग्राहकों के खाते में गलती से ट्रांजैक्शन हो गया. बैंक मे ग्राहक परेश के सेविंग और करंट अकाउंट है. बैंक के 200000 रूपए का गलती से परेश के अकाउंट मे ट्रांजैक्शन हो गया. जब परेश के खाते में रूपए आये तो उसने अपने डेबिट कार्ड के जरिए सारा पैसा खर्च कर दिया. बैंक को इस बात का पता चल गया था कि उसका पैसा कौन-कौन से ग्राहक के खाते में गलती से ट्रांसफर हुआ है.  बैंक ने सभी ग्राहकों से संपर्क किया. सभी ग्राहकों ने बैंक का पैसा वापस लौटा दिया. लेकिन जब परेश  से पैसा मांगा तो पता चला की उसने पहले ही पैसा खर्च कर दिया था.

बैंक ने परेश के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. जिसमें पुलिस ने बैंक से धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कर लिया है.पुलिस के अनुसार यह मामला दोखाधड़ी के अंतर्गत आता है.क्योंकि कानून के अनुसार यदि बैंक का पैसा गलती से किसी ग्राहक के खाते मे आ जाता है तो ग्राहक का यह दायित्व होता है कि वह बैंक का पैसा वापिस करे.  

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel