Saturday 21 July 2018

जानिए सड़क के किनारे लगे पीले, हरे,काले और लाल पत्थरों का क्या मतलब होता है

जानिए सड़क के किनारे लगे पीले, हरे,काले और लाल पत्थरों का क्या मतलब होता है
दोस्तों आप सभी यात्रा ने करते समय सड़क के किनारे पर लगे पीले, हरे ,काले और लाल पत्थरों को जरुर देखा होगा.  इन पत्थरों के ऊपर जगह का नाम और दूरी लिखी होती है. लेकिन इन पत्थरों का रंग कहीं पर पीला कहीं पर हरा और  कहीं पर लाल होता है.क्या आपने कभी इस बारे मे सोचा की अलग अलग रंग के पत्थर रोड के किनारे क्यों लगाए जाते है. आज हम आपको इस पोस्ट में यह बताने जा रहे हैं कि रोड के किनारे पर लगे इन पत्थरों का क्या मतलब होता है. दरअसल यह रंग एक विशेष बात का प्रतीक है. प्रत्येक रंग के पत्थर का अलग अलग मतलब होता है.
different highway signs
image credit:-quora.com

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया
यदि आप सड़क पर पीले और सफेद रंग के पत्थर देखें तो समझ जाइए कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग है. राष्ट्रीय राजमार्ग को बनाने का कार्य केंद्रीय सरकार का होता है. इस रोड को केंद्रीय सरकार द्वारा संचालित किया गया है. यदि इस रोड में कहीं टूट-फूट होती है तो इसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार के ऊपर होती है.
different signs of the road
image credit-morninggujarat.wordpress.com

स्टेट हाईवे
यदि आप यात्रा करते समय सड़क पर सफेद और हरे रंग के पत्थर देखें तो आप समझ जाइए कि यह राज्य मार्ग है. इस रोड को बनाने का दायित्व राज्य सरकार के ऊपर होता है. यदि इस रोड में कहीं टूट-फूट होती है तो इस रोड की मरम्मत  करने दायित्व उस राज्य सरकार का होता है जिस राज्य में यह रोड आता है.
difference between highway and interstat
image credit-nikhilmachcha.wordpress.com

डिस्टिक सिटी रोड
यदि आप सड़क पर गुजरते समय कहीं सफेद और काले पत्थर देखें तो समझ जाइए कि यह डिस्ट्रिक्ट सिटी रोड है. यह रोड शहर के केंद्रीय निकाय द्वारा बनाया जाता है. यदि इस रोड में कहीं टूट-फूट होती है तो इसकी जिम्मेदारी डिस्ट्रिक्ट की होती है.
highway km stone
image credit-quora.com

रूरल रोड (PMGSY)
यदि आप सड़क किनारे कहीं लाल और सफेद रंग का पत्थर देखें तो समझ जाइए कि यह प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा बनाया गया है. इस रोड की जिम्मेदारी ग्रामीण विकास मंत्रालय पर होती है.

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारी इस मेहनत के लिए पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें. कमेंट करके बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी है.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel