Friday, 1 June 2018

आखिर क्यों सूर्यवंशम फिल्म बार-बार टीवी पर दिखाई जाती है,वजह आई सामने

sooryavansham
google search
आप सभी लोग अपने घर में टीवी देखते हैं.आपने एक चीज पर ध्यान दिया होगा कि सूर्यवंशम फिल्म सेट मैक्स चैनल पर बार-बार दिखाई जाती है. इस फिल्म के अंदर अमिताभ बच्चन ने बहुत अच्छा किरदार निभाया है. अमिताभ बच्चन बाप और बेटे दोनों का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म के अंदर अनुपम खेर और कादर खान का भी अभिनय बहुत हास्यप्रद है.अब हम आपको बताते हैं कि सूर्यवंशम फिल्म क्यों बार-बार सेट मैक्स पर दिखाई जाती है.
sooryavansham movie
google search
आपको बता दें सूर्यवंशम फिल्म 26 मई 1999 को रिलीज हुई थी.उसी साल में सेट मैक्स चैनल भी लांच किया गया था.इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिकॉर्ड बनाया था. बताया जाता है कि सेट मैक्स की मार्केटिंग हेड वैशाली ने उसी समय इस फिल्म के सौ साल के राइट्स खरीद लिए थे.इस समय सेट मैक्स चैनल को यह अधिकार है कि वह इस फिल्म को सौ साल तक दिखा सकता है. इस साल सेट मैक्स को पूरे 19 साल हो चुके हैं. फिल्म के सभी किरदार बहुत लाजवाब है.इस फिल्म को दर्शकों ने भी काफी अधिक पसंद किया है.हालांकि इस फिल्म की हीरोइन अब इस दुनिया में नहीं रही हैं.लेकिन आज भी उनके रोल को दर्शक खूब पसंद करते हैं.

आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारी मेहनत के लिए लाइक और शेयर जरूर करें और कमेंट करके बताएं कि आपको यह फिल्म कैसी लगती है.


No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel