Thursday, 14 June 2018

भारतीय क्रिकेटर जडेजा का हुआ निधन, जानिए कैसे हुई उनकी मौत

mulubha jadeja death
mid-day.com

भारतीय क्रिकेटर जडेजा का हुआ निधन, जानिए कैसे हुई उनकी मौत


भारत और अफगानिस्तान के बीच 14 जून को टेस्ट मैच की सीरीज रखी गई है. जिसके लिए भारत अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट का मैच होगा. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसको चाहने वाले लाखों फैंस हैं.इन्हीं क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक दुख भरी खबर सामने आ रही है. पूर्व क्रिकेटर Mulubha Jadeja दुनिया में नहीं रहे. उनकी आयु 88 वर्ष की हो चुकी थी.
mulubha jadeja death
mid-day.com

वह पिछले कुछ वर्षों से बीमार चल रहे थे. इन्होंने अपने करियर में 31 क्रिकेट मैच खेले हैं. उन्होंने अपनी टीम की तरफ से 1945 से 1954 तक 31 क्रिकेट मैच खेले हैं. इन्होंने 26.92 की औसत से 1373 रन बनाए हैं. इन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान दो शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं. मंगलवार को सौराष्ट्र के इस रणजी खिलाड़ी ने अपने जीवन की अंतिम सांस ली. जहां एक तरफ क्रिकेट फैंस में भारत और अफगानिस्तान के टेस्ट मैच को लेकर उत्साह है. वही दूसरी तरफ क्रिकेटर Mulubha Jadeja के अचानक निधन से क्रिकेट फैंस में उदासी का माहौल भी छाया हुआ है. उनके निधन पर क्रिकेट एसोसिएशन ने शोक जताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.

इनकी आत्मा की शांति के लिए आप कमेंट में 2 शब्द लिख सकते हैं. इनकी सफलता के लिए पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें.


No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel