![]() |
zeenews.india.com |
शहीद औरंगजेब के जनाजे में उमड़े लाखों लोग, पिता बोले हम सब बदला लेंगे
राष्ट्रीय
राइफल्स के जवान औरंगजेब की शहादत से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. उनका पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर से उनके
गांव मेंढर ले जाया गया. इनकी हत्या उस समय की गई जब यह ईद की छुट्टी पर अपने घर
लौट रहे थे. उस समय कुछ आतंकवादी इनको अगवा करके अपने साथ ले गए. वहां पर
आतंकवादियों ने बड़ी क्रूरता के साथ इनकी हत्या कर दी. ईद के इस पाक अवसर पर
आतंकवादियों ने धोखे से औरंगजेब की हत्या कर दी. इसको लेकर सभी लोगों में बहुत
गुस्सा है. जिस समय इनका पार्थिव शरीर उनके गांव में ले जाएगा वहा पर लाखों की
संख्या में लोग जनाजे को देखने के लिए उमड़ पड़े. शहीद औरंगजेब के नाम से जय जयकार
के जयकारे पूरे घाटी में गूंजने लगे.लोगो ने जवान को नम आँखों से सलाम भी किया. इनके
पिता ने कहा कि मेरा एक बेटा देश के लिए कुर्बान हो गया मुझे इस बात का गम नही मेरा
पूरा परिवार देश के लिए कुर्बान होने के लिए तैयार है. मुझे अपने बेटे की शहादत का
उन सभी आतंकवादियों से बदला लेना है.
गौरतलब है
कि इनके पिता भी सेना में रह चुके है. उनका बड़ा बेटा भी भारतीय सेना में कार्यरत है.
इनके पिता ने कहां हमें इस बात का गम नहीं है कि हमारा एक बेटा शहीद हो गया. हम सब
भी देश के लिए शहीद हो जाएंगे. इनका बेटा बहुत ही बहादुर था. औरंगजेब कमांडो ग्रुप के हिस्सा थे.इन्होने बड़ी वीरता से
आतंकवादियों का सामना किया.इनके बेटे ने हिजबुल कमांडर समीर टाइगर को मार गिराया
था. इसलिए आतंकवादियों ने इनके बेटे को अगवा कर लिया था. जिस प्रकार रमजान के इस
पावन अवसर पर औरंगजेब की हत्या की गई है. वहां के लोगों में काफी गुस्सा है. उनके
पिता मोहम्द हनीफ ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि वह उनके बेटे
की शहादत का बदला ले.वरना वह अपने सभी बेटों को भारतीय सेना में भेजेंगे और उसका
बदला लेंगे.
No comments:
Post a Comment